Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeKaam ki BaatHero Lectro: देश में लॉन्च हुई पहली ब्लूटूथ व स्मार्टफोन से कनेक्ट...

Hero Lectro: देश में लॉन्च हुई पहली ब्लूटूथ व स्मार्टफोन से कनेक्ट होने वाली इकेल्ट्रिक साइकिल, कई एडवांस फीचर्स से लैस है ES

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Hero Lectro: जैसे जैसे भारत में साइकिल बाजार बढ़ रहा है वैसे भारत में आने वाले साइकिलों का भी आधूनिकरण हो रहा है। भारतीय बाजार में साइकिल बनाने वाली कंपनी हीरो लेक्ट्रो ने एंडवास तकनीकि से लैस एक साइकिल सोमवार को उतारा है। हीरो लेक्ट्रो (Hero Lectro) ने देश की पहली ब्लूटूथ और स्मार्टफोन ऐप से कनेक्ट होने वाली इकेल्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) को देश के सामने लॉन्च कर दिया है।

39 से 40 हजार की बीच की ES

कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक साइकिल (ES) लॉन्च किया है। जिसका नाम कंपनी ने माउंटेन बाइसाइकिल एफ2आई (MTBs) F2i और एफ 3 आई F3i रखा है। कंपनी ने इसे अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च किया है। एडवेंचर करने के शौकीन युवा को ध्यान में कंपनी ने इसे बाजार में उतार है। कंपनी ने हीरो एफ2आई की बाजार में कीमत 39,999 रुपये औक एफ2आई (F3i) की कीमत 40,999 रुपए रखी है।

एक बार चार्च करने पर जाएंगी 35 किमी

कंपनी ने बताया कि Hero F2i और Hero F3i दोनों साइकिल एक बार में फुल चार्ज होने के बाद 35 किलोमीटर का ग्राहक मजा ले सकेंगे। इन दोनों में 7 गियर लगे हैं। इसके साथ ही, इसमें 100 मिमी सस्पेंशन, 27.5 इंच और 29 इंच के डबल एलॉय रिम के साथ डुअल डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। अगर इनके बैटरी क्षमता की बात करें तो कंपनी ने Hero F2i और Hero F3i दोनों माउंटेन ई-बाइक में 6.4Ah IP67 रेटेड बैटरी से लैस किया है, जिससे ई-साइकिल में लगी 250W के मोटर को स्टार्ट करने में मदद करता है।

ट्रेवलिंग के लिए मिलेंगे चार ऑपरेशन

कंपनी दोनों माउंटेन ई-बाइक यानी ईं-साइकिल में इसकों चलाने के लिए चार प्रकार के ऑपरेशन मोड्स मिलेंगे। इन चार ऑपरेशन मोड्स में से किसी एक को सेलेक्ट करके यूजर्स अपनी यात्रा को शुरु कर सकता है। इन चार ऑपरेशन में पैडलिक, थ्रॉटल, क्रूज कंट्रोल और मैनुअल है।

Also read: Stock Market Today :कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार ने नीचे की ओर पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में 400 अंक गिरावट, बड़ी कंपनियों के शेयर भी हुई प्रभावित

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR