इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को निवेशकों को निराश कर शेयर बाजार (Stock Market Updates) ने लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। गिरावट के साथ कारोबारी की समाप्ति की और गिरावट के साथ ही आज कारोबार खुला।गिरावट की वजह ग्लोबल बाजारों के कमजोर संकेत हैं। सेंसेक्स में 483.39 अंक यानी कि 0.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 56577.48 के लेवल पर खुला. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में 144.70 प्वाइंट यानी कि 0.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 16957.80 के लेवल पर खुला। खबर लिखने जाने तक 50 शेयर्स वाली निफ्टी में केवल 2 शेयर्स ही बढ़त लिए हुई हैं, बाकी सभी लाल निशान पर खुले।
आज के ट्रेडिंग सेशन में 786 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 1425 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
मिड कैप व स्मॉल कैप में भी दिखा असर
BSE का मिडकैप और स्मॉल कैप 100 अंकोें से ज्यादा की गिरावट है। मिड कैप में यस बैंक, क्रिसिल, वरूण बिवरेज, बजाज होल्डिंग और बायोकॉन में तेजी है, जबकि क्लीन, टाटा कम्यूनिकेशन, AB कैपिटल, अपोलो हॉस्पिटल, ऑयल, जिंदल स्टील, माइंड ट्री, अशोक ले लैंड और जेएसडब्लू एनर्जी में गिरावट है। स्मॉल कैप में टाटा केमिकल, गोकुल एग्रो, कैन फिन होम्स, मैन इंडस्ट्री, यश पक्का में तेजी है।
FII-DII का डाटा
29 अप्रैल के कारोबारी सेशन के दौरान फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 3648.30 करोड़ रुपए की निकासी की. इसके अलावा डॉमैस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 3490.30 करोड़ रुपए निवेश किए।
शुक्रवार को भी गिरावट पर बंद हुआ था कारोबार
इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स 460 अंक गिरकर 57,061 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 143 अंक के नुकसान के साथ 17,102 अंक पर बंद हुआ था। पिछले सप्ताह की अवधि में अधिकांश कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी।
ये पढ़ें: देश में बढ़ते बिजली संकट के बीच पीक पावर शॉर्टेज पहुंची 10.77 गीगावॉट, जानें क्या कहा एक्सपर्ट्स ने