इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
MG Motor India: एमजी मोटर इंडिया के लिहाज से बीता साल 2021 काफी अच्छा रहा। इस वर्ष के दौरान कंपनी की खुदरा बिक्री में इजाफा हुआ। साल 2021 में कंपनी ने भारत बाजार में 40,273 वाहन बेचे, जोकि वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 28,162 वाहन का था। इस लिहाज से एमजी मोटर इंडिया ने वर्ष 2021 में भारत के बाराज में 43 फीसदी कारों की बिक्री की।
सबसे बड़ा योगदान कंपनी को दिया हेक्टर एसयूवी ने MG Motor India
कंपनी ने बताया कि अपने कारों की बिक्री में इस साल मुख्य योगदान हेक्टर एसयूवी का रहा। कंपनी ने हेक्टर एसयूवी की 31,509 इकाइयां बेचीं, वहीं, ग्लॉस्टर एसयूवी की 3,823, जेएस ईवी की 2,798 और एस्टर एसयूवी की 2,143 कारें बाजारों में बेची हैं।
यह वर्ष था वाहन उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण MG Motor India
शानिवार को एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने काह कि बीता हुआ साल 2021 कार उद्योग के लिहाजा काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। यह चुनौती अभी खत्म नहीं हुआ है। अपने वाली पहली छमाही भी अनिश्चित स्थिति जारी रहेगी। छाबा ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन, दुनिया भर में सेमीकंडक्टर की कमी के साथ सामग्री की लागत बढ़ने की वजह से मुद्रास्फीति का जोखिम वाहन उद्योग के लिए चुनौती रहने वाला है।
Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार
Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह