Monday, November 25, 2024
Monday, November 25, 2024
HomeBudgetPassport Service Program पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम की जिम्मेदारी एक बार फिर आई...

Passport Service Program पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम की जिम्मेदारी एक बार फिर आई टीसीएस के हाथ में, चुना विदेश मंत्रालय ने

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Passport Service Program: एक बार फिरसे देश में लोगों का पासपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी टीसीएस के हाथ में आई है। विदेश मंत्रालय ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के लिए चुना है। मंत्रालय ने टीसीएस को दूसरे चरण के लिए चुना है।

नए सिरे से किये जायेगा काम Passport Service Program

पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम के चुने जाने के बाद शुक्रवार टीसीएस ने एक बयान जारी किया है। कंपनी ने अपने इस बयान में कहा कि कार्यक्रम के अगले चरण में वर्तमान सुविधाओं और प्रणालियों पर नए सिरे से काम किया जाएगा। ई-पासपोर्ट को जारी करने के लिए टीसीएस नवोन्मेषी तरीके विकसित करने के साथ बायोमैट्रिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, आधुनिक डेटा एनालिटिक्स, चैटबोट्स, ऑटो-रेस्पांस, प्राकृतिक भाषा प्रक्रिया व क्लाउड इत्यादि प्रौद्योगिकियों की सहायता से लोगों द्वारा मिले अनुभव को और बेहतर बनाएगी।

2008 में हुई थी इस कार्यक्रम की शुरुआत Passport Service Program

साल 2008 में पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। उसके बाद टीसीएस इस कार्यक्रम से जुड़ते हुए इसकी सेवाएं प्रदान करने के तौर तरीके बदलने के साथ प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण किया है। इस अवसर पर  टीसीएस बिजनेस यूनिट प्रमुख तेज भाटला ने कहा कि डिजिटल इंडिया के निर्माण में टीसीएस अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Read More : Share Market में भारी गिरावट, सेंसेक्स 811 अंक लुढ़का

Read More : CES 2022 : 180 डिग्री घूमने वाला प्रोजेक्टर एवं बटने दबाते ही बदलेगा कार का रंग, जानिए पहले दिन और क्या क्या नई टेक्नोलॉजी आई सामने

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR