इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Taj Mahal: अगर आप ताजमहल देखने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। वैसे तो आपको ताजमहल घूमने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते थे लेकिन फरवरी के अंत में आपको इसके दीदार के लिए कोई पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे अगर आप भी फैमिली के साथ इन दिनों कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आगरा काफी प्लेस साबित हो सकता है।
प्रवेश नि:शुल्क (Taj Mahal)
एक खबर के मुताबिक मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय 367 वां उर्स 27 फरवरी से मनाया जाएगा और यह 28 फरवरी और 1 मार्च तक चलेगा। इस दौरान ताजमहल के मुख्य गुम्बद के नीचे बने तहखाने में स्थित मुमताज और शाहजहां की कब्र को लोगों के लिए खोला जाएगा। उर्स के दौरान पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा
367वें उर्स तैयारी हो गई पूरी (Taj Mahal)
शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि बादशाह शाहजहां के 367वें उर्स की तैयारी पूरी हो गई है। उनके अनुसार उर्स में पहले दिन 27 फरवरी को तहखाने में स्थित कब्रों को दो बजे खोले जाने के बाद गुस्ल होगा। दूसरे दिन 28 फरवरी को दोपहर दो बजे से यहां संदल की रस्म अदा की जाएगी तथा तीसरे दिन एक मार्च को पूरे दिन चादरपोशी व गुलपोशी होगी और पंखे चढ़ाये जाएंगे।
Also Read : LIC IPO की बड़ी खबर, कैबिनेट ने 20 प्रतिशत एफडीआई को दी मंजूरी