Thursday, January 9, 2025
Thursday, January 9, 2025
HomeShare marketData Patterns के निवेशकों में खुशी की लहर, 48 प्रतिशत ऊपर लिस्ट...

Data Patterns के निवेशकों में खुशी की लहर, 48 प्रतिशत ऊपर लिस्ट हुआ शेयर

- Advertisement -

Data Patterns
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी Data Patterns की आज शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 48 फीसदी प्रीमियम के साथ 864 रुपए पर खुला है जबकि इसका इश्यू प्राइस 585 रुपए था। इस हिसाब से निवेशकों को प्रति शेयर 279 रुपए का फायदा हुआ है। इस IPO को निवेशकों की ओर से भी शानदार रिस्पांस मिला था।

बताया जा रहा है कि Data Patterns कंपनी ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। अगर आपका नजरिया लंबी अवधि का है तो इसके शेयर को होल्ड भी कर सकते हैं। कंपनी के प्रमोटर्स और मैनेजमेंट अच्छे हैं।

120 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

Data Patterns के IPO को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। यह IPO 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक खुला था और ओवरआल 119.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्से को 254.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और क्यूआईबी के लिए रिजर्व हिस्सा 190.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से के लिए 23.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इश्यू के तहत प्राइस बैंड 555-585 रुपये तय था।

Also Read : GST Related New Laws 1 जनवरी से बदल रहे GST से संबंधित कानून, जान लीजिए

Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR