These Shares Made Investors Rich
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
साल 2021 में हजारों निवेशकों ने शेयर बाजार से खूब पैसा कमाया है। इस साल बहुत से ऐसे शेयर्स रहे हैं जिन्होंने निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यादा करके दिया है। हालांकि इसके लिए निवेशकों में धैर्य भी जरूरी था। दरअसल, शेयर बाजार से आप तभी अच्छा मुनाफा कमा सकते हो, जब आपमें धैर्य हो।
बिना धैर्य के आप शेयर बाजार से पैसा नहीं कमा सकते। आज हम आपको बता रहे हैं टॉप के कुछ ऐसे शेयर्स के बार में, जिन्होंने निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यादा कर दिया और उन्हें मालामार कर दिया।
Tata Teleservices का शेयर 1840% दौड़ा
बीएसई 500 में शामिल कंपनियों के शेयर भाव में सबसे अधिक बढ़त Tata Teleservices के शेयर में देखी गई है। 2021 में Tata Group के शेयरों ने भी कमाल के रिटर्न दिए हैं। वैसे तो इस ग्रुप के सभी शेयरों की परर्मोमेंस शानदार रही है। लेकिन इस साल Tata Teleservices का शेयर 1840% से भी ज्यादा दौड़ा है। इसके बाद Trident ने 438% और Poonawalla Fincorp के शेयर ने 406% का रिटर्न दिया है।
टॉप-10 कंपनियां
बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज 500 में शामिल जिन कंपनियों के शेयर ने 2021 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया उनमें टॉप-10 में हैं Adani Total Gas इस शेयर ने 366% का रिटर्न दिया है। JSW Energy ने 335%, Adani Transmission ने 315%, Gujarat Flurochemicals ने 300%, Happiest Minds Technologoies ने 267%, KPIT Technologies ने 262% और Adani Enterprises ने 262% का रिटर्न दिया है।
Read More : Friday Active Stock ये स्टाक्स सबसे ज्यादा एक्टिव रहे
Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज