इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नए साल के पहले ही महीने जनवरी में एसोसिएशन आॅफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) कंपनियों के मार्केट कैप से जुड़ी रिपोर्ट जारी करेगी और कई कंपनियों के मार्केट कैप की समीक्षा करेगी। इस दौरान कई कंपनियों के शेयरों की कैटेगरी बदल सकती है।
इनमें पेटीएम (Paytm), नायका (Nykaa), जोमैटो (Zomato) और पॉलिसीबाजार (PolicyBazaar) सहित कई अन्य शेयर मिड कैप से लार्जकैप शेयर में बदल सकते हैं।
दरअसल, सेबी के निर्देश के मुताबिक एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स आफ इंडिया को हर 6 महीने में कंपनियों के वर्गीकरण की समीक्षा करनी होती है। अत: जनवरी 2022 में AMFI कंपनियों का नया वर्गीकरण करेगा और इसमें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों की रिवाइज्ड लिस्ट होगी। मार्केट कैप के अनुसार कंपनियों को लार्जपैक, मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी में बांटा जाता है। इसी के आधार पर विभिन्न म्यूचुअल फंड्स स्कीमें शेयरों में निवेश करती हैं।
इन शेयरों को मिल सकती है लार्ज कैप कैटेगरी में जगह
मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार जोमैटो (Zomato), नायका (Nykaa), वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) और PB फिनटेक (पॉलिसीबाजार) के लॉर्जकैप शेयरों की लिस्ट में शामिल होने की अधिक संभावना है। इनके अलावा टाटा पावर्स, Mphasis, Godrej Properties, माइंडड्री (Mindtree) एसआरएफ (SRF), आईआरसीटीसी (IRCTC),Macrotech Developers, Bharat Electoronics और जेएसडब्ल्यू को लार्ज कैप कैटेगरी में जगह मिल सकती है।
ये शेयर बदल सकते हैं मिड कैप कैटेगरी में
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी, सेंट्रल बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, नाल्को, ट्राइडेंट इंडस्ट्रियल, ग्रिंडवेल नॉर्टन आदि शेयर शामिल हैं।
Read More : Byjus: SPAC डील के माध्यम से बाजार में आएगा बायजूस, 2023 तक आ सकता है IPO