Sunday, February 16, 2025
Sunday, February 16, 2025
HomeBusinessग्रे मार्केट में इस IPO ने मचाया धमाल, शेयरों के अलॉटमेंट के...

ग्रे मार्केट में इस IPO ने मचाया धमाल, शेयरों के अलॉटमेंट के बाद Kaynes Technology के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम पहुचां 200 रुपये

- Advertisement -

(नई दिल्ली): Kaynes Technology के IPO की लिस्टिंग जोरदार हो सकती है. क्योंकि इस ग्रे मार्केट में इस IPO ने धमाल मचा रखा है. शेयरों के अलॉटमेंट के बाद Kaynes Technology के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 200 रुपये पर पहुंच गया है.

download 10

इस वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग 800 रुपये के करीब हो सकती है. मंगलवार, 22 नवंबर को इसकी लिस्टिंग हो सकती है. Kaynes Technology के IPO को  34.16 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

प्राइस बैंड तय किया गया

Kaynes Technology के इश्यू के लिए प्राइस बैंड 559-587 रुपये तय किया गया था. IPOWatch के अनुसार, Kaynes Technology के शेयर ग्रे मार्केट में 200 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इस तरह कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 787 रुपये (587+200=787) पर हो सकती है.

IPO News 16335785964x3 1

 ऐसे में इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले ही दिन 35 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रे मार्केट में Kaynes Technology के शेयर अभी और चढ़ सकता है. इसलिए ये आईपीओ इन्वेस्टर्स को जोरदार कमाई कराने वाला साबित हो सकता है. 

इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ को शेयरों के लिए मांगी बोलियां

रिपोर्ट के मुताबिक, Kaynes Technology इंडिया लिमिटेड ने अपने आईपीओ के तहत 1.04 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मांगी थीं. लेकिन 35.76 करोड़ शेयरों के लिए ही बोलियां मिलीं.

download 11

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर (QIB) की कैटेगरी को सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया. इसे 98.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर (NII) कैटेगरी को 21.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय किया

Kaynes Tech ने अपने 857.8 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 559-587 रुपये तय किया था. Kaynes Technology IPO का लॉट साइज 25 शेयर था, जिसके लिए निवेशकों ने 14,675 रुपये खर्च किए हैं. रिटेल निवेशक 13 लॉट या 325 शेयरों तक के लिए बोली लगा सकते थे.

Kaynes Tech ने एंकर निवेशकों से कलेक्ट किए

Kaynes Tech ने एंकर निवेशकों से 256.90 करोड़ रुपये कलेक्ट किए हैं. कंपनी ने एंकर निवेशकों को लगभग 4.4 मिलियन इक्विटी शेयर 587 रुपये की दर से अलॉट किए हैं. Kaynes Technology एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है.

218

मार्केट के जानकारों का कहना है कि Kaynes Tech का आईपीओ 40 फीसदी पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. ऐसे में अगर ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की रफ्तार ऐसी ही बरकरार रही है, तो 22 नवंबर को निवेशकों को जोरदार मुनाफा होना लगभग तय है.

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR