Monday, November 25, 2024
Monday, November 25, 2024
HomeKaam ki BaatRoyal Enfield: रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल में आई ब्रेक पार्ट की...

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल में आई ब्रेक पार्ट की तकनीकी खराबी, 26 हजार से अधिक बाइकें हो रहीं वापस

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Royal Enfield: बुलेट मोटरसाइकिल की दिग्गज निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड के एक मॉडल में तकनीकी खराबी का कंपनी को पता चला है। कंपनी की यह तकनीकी खराबी क्लासिक 350 बाइक मॉडल में सामने आई है। इसमें ब्रेक पार्ट में कुछ कमियां सामने आई हैं, जिसकी वजह से रॉयल एनफील्ड इस मॉडल की 26,300 बाइकों को वापस मांगवा रही है। इस पर कंपनी ने तर्क दिया है कि क्लासिक 350 मॉडल की कुछ बाइकों में ब्रेक पार्ट में तकनीकी खराबी दिखाई पड़ी है और इसकी वजह से बाइक की ब्रेंकिंग सिस्टम कमी आ सकती है जिसके चलते यह फैसला लिया गया है, क्योंकि हमारे लिए अपने ग्राहकों को सुरक्षित पहले है।

1 सितंबर से 5 दिसंबर के बीच बनी बाइकें हो रहीं वापस Royal Enfield

रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपने बयान में बताया कि जिन क्लासिक 350 मॉडल की 26,300 बाइकों को वापस लिया जा रहा है, उनका उत्पादन इस साल एक सितंबर से 5 दिसंबर के बीच हुआ है। इस मॉडल में कंपनी की टेक्निकल टीम को मोटरसाइकिल स्विंग आर्म से जुड़े ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट में खराबी का पता चला है। इसका इस्तेमाल खास तौर पर 2021 सिंगल-चैनल ABS और रियर ड्रम ब्रेक क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों में किया है।

ग्राहक तक पहुंचेगी कंपनी की टीम Royal Enfield

कंपनी ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने करीब 26,300 सिंगल-चैनल ABS और रियर-ड्रम-ब्रेक क्लासिक 350 मॉडल को वापस मंगाने और स्विंग आर्म के ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट को ठीक करने का निर्णय लिया है। इन मॉडलों की बाइक वापस लाने के लिए कंपनी की सर्विस टीम और लोकल डीलरशिप के लोग सीधे ग्राहकों तक पहुंचेंगे। इसके अलावा, ग्राहक अगर खुद चाहे तो वह कंपनी के वेबसाइट पर इससे जुड़ी समस्या को बता सकता है या फिर अपने क्षेत्र में मौजूदा रॉयल एनफील्ड वर्कशॉप पर भी संपर्क  कर सकता है।

Read More : ITC And Mother Sparsh Baby Care आईटीसी ने मदर स्पर्श बेबी केयर में खरीदे 8.70 प्रतिशत के शेयर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR