इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Titan Shares Quantity देश के दिग्गज बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला को तगड़ा नुकसान हुआ है। यह नुकसान उनको शेयर बाजार में गिरे भाव के चलते हुआ है। झुनजुनवाला को टाइटन के शेयर्स के जरिए पिछले हफ्ते 753 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। शुक्रवार को भी शेयर बाजार में टाइटन के शेयरों में 4.37 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। मौजूदा समय कंपनी स्टॉक 2,219 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं, पिछले एक हफ्ते में टाइटन के स्टॉक 7 प्रतिशत से ज्यादा गिरा। कंपनी के शेयर में अब तक करीबन 15 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है।
हफ्ते भर से बाजार में हुई गिरावट से राकेश झुनझुनवाला को सबसे नुकसान उठाना पड़ा है। क्योंकि उनकी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी टाइटन के शेयरों में है। शुक्रवार को हुई शेयर की गिरावट में उनको 105 व पूरे हफ्ते की गिरावट की शेयर में 174 रुपए का घाटा उठाना पड़ा है। वहीं, पिछले हफ्ते बाजार में हुई गिरावट से रिटेल निवेशकों को भी घाटा हुआ है। इस समय (जुलाई से सितंबर) तक राकेश व उनकी पत्नी रेखा के पास 3. .37 करोड़ रुपए के शेयर हैं। टाइटन के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, जुलाई से सितंबर 2021 के दौरान राकेश और उनकी पत्नी रेखा के पास 4.33 करोड़ शेयर्स हैं। Titan Shares Quantity
टाइटन की भर पाई झुनझुनवाला ने एस्कार्ट स्टॉक के शेयरों से (Titan Shares Quantity)
जहां एक तरफ राकेश झुनझुनवाला को टाइटन के शेयरों से भारी नुकसान उठाना पड़ा है तो वहीं, उन्होंने दूसरी तरफ एस्कार्ट स्टॉक से भारी कमाई की है। वर्ष 2013 में उन्होंने इस शेयर में निवेश करना शुरू किया है। तब झुनझुनवाला ने इसके शेयर 88 रुपए में खरीदा था। एस्कार्ट में उनका कुल निवेश 141 करोड़ रुपए का था, जिसमें से उन्होंने 69 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए हैं। बाद में इससी निवेश से उन्होंने 450 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। मौजूदा समय एस्कॉर्ट के शेयर का भाव 1,870 रुपए हैं। इस समय उनके पास कुल 64 लाख शेयर्स हैं। वहीं, इस साल में इसके भाव में 48% की बढ़त हुई है। Titan Shares Quantity
Omicron Variant कितना घातक है ओमाइक्रोन वैरियंट
Read More : Ban on Crypto Currency is not Possible क्रिप्टोकरेंसी पर बैन संभव नहीं