Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
HomeCommoditiesचांदी के भाव में तगड़ा उछाल, सोना भी हुआ महंगा, जानिए...

चांदी के भाव में तगड़ा उछाल, सोना भी हुआ महंगा, जानिए कितना महंगा हुआ कीमती आभूषण

- Advertisement -

Today Gold Silver Became Expensive

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में 28 जुलाई, 22 को सोना चांदी की ताजा कीमतें जारी कर दी गई हैं। गुरुवार को बाजार में सोना चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। आज सबसे अधिक उछाल सोना की तुलना में चांदी पर आया है। दाम बढ़ने के बाद सोना अब 51 हजार के पार चला गया है तो वहीं, चांदी 56 हजार के पार कारोबार कर रही है। ऐसे में अगर आप आज सोना चांदी को खरीदने या फिर इसमें निवेश करने का मन बना रहे हैं तो अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

सबसे अधिक चांदी हुई महंगी

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर गुरुवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 178 रुपये चढ़कर 50,898 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले इसने कारोबार की शुरुआत 50,760 पर की थी लेकिन मांग बढ़ने से दाम बढ़ोतरी हो गई। इसी तरह 999 शुद्धता वाली चांदी का वायदा भाव 1,189 रुपये की उछाल लेते हुए 56,033 पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी ने कारोबार की शुरुआत 55,345 पर की थी लेकिन मांग बढ़ते ही जल्‍द ही कीमतों में बंपर उछाल आ गया। आपको बता दें कि बीते कारोबारी सत्र में दाम बढ़ने के बाद भी सोना 51 हजार के अंदर व चांदी 54-55 हजार के अंदर कारोबार कर रही थी लेकिन आज एकाएक दाम बढ़ने से सोना 51 हजार के पार और चांदी 56 हजार के पार चली गई है।

अन्य कैरेट के सोने के भाव की कीमत 

वैश्विक बाजार में कीमती आभूषणों के भाव उतार चढ़ाव

वैश्विक बाजार में गुरुवार को सोना चांदी के भाव में उतार चढ़ाव की स्थिति देखी गई। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,736.55 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 0.15 फीसदी कमजोर रहा। वहीं, चांदी की हाजिर कीमत 9.26 डॉलर प्रति औंस रही, जो पिछले बंद भाव से 0.56 फीसदी से अधिक रही है।

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। आपको बता दें कि यह भाव सुबह के समय के हैं। शाम के भाव आने बाकी हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं।

संबंधित खबरें:

महंगाई रोकने के लिए फेडरल रिजर्व ने फिर बढ़ाईं ब्याज दरें, मंदी की आशंका का इंकार

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR