Last Day Of Farmers Movement
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आजाद के बाद चले सबसे लम्बे 380 दिन के किसान आंदोलन का आज आखिरी दिन है। किसानों में जीत का जश्न देखा जा रहा है और ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी से झूम रहे हैं। वहीं कुछ किसान भावुक भी नजर आए। 380 दिन तक चले इस आंदोलन में किसान अपनी जीत की खुशी में विजय रैली निकालने जा रहे हैं। आज किसान सिंघु बार्डर से अपना सामान टैÑक्टर-ट्रालियों में भरकर वापस पंजाब और हरियाणा जा रहे हैं। ऐसे में जीटी रोड पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई है। हालांकि किसानों की ओर से ऐसी व्यवस्था भी की गई है जिससे जाम न लगे। इसलिए किसान रुक-रुककर निकल रहे हैं।
दिल्ली की सीमाओं से घर वापसी
किसान आंदोलन समाप्त हो गया अब किसान दिल्ली की सीमाओं से घर वापसी कर रहे हैं। किसान अपना सामान समेटते हुए एक दूसरे के गले मिल रहे हैं। भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर आंदोलन स्थल से घर वापसी कर रहे हैं। भारी संख्या में निकले किसान काफिले के चलते सोनीपत में वाहनों का जाम लगा हुआ है।
स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल सड़कों पर डटा हुआ है। जो कि यातायात को दुरुस्त करने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है।जत्थों में निकल रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान जत्थेबंदियों से आग्रह किया है कि एक साथ न जाकर छोटे- छोटे जत्थों में घर के लिए निकलें इससे जाम की स्थिति पैदा नहीं होगी। दिल्ली के सिंघु, कुंडली और टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से किसान आंदोलन खत्म कर अपने घरों को लौट रहे हैं।
सोनीपत में लगा जाम
किसान आंदोलन खत्म कर अपने घरों को लौटने लगे हैं। भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर काफिले के रूप अपने घरों के लिए निकल रहे हैं। इस कारण धरना स्थल से लेकर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। पुलिस यातायात को सुचारू करने के लिए पसीना बहा रही है। लेकिन किसानों के वाहनों की संख्या इतनी अधिक है कि पुलिस को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
15 को निकलेंगे राकेश टिकैत (Last Day Of Farmers Movement)
गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह अभी घर वापसी नहीं कर रहे हैं। वह 15 दिसंबर को यहां से निकलेंगे। इससे पहले उन सभी साथियों से मिलेंगे जिन्होंने इस महा आंदोलन में उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि कल तक गाजीपुर बॉर्डर से अधिकतर किसान वापस चले जाएंगे। लेकिन मैं यहां से 15 तारीख को घर वापस जाऊंगा तब तक यहीं रहूंगा।
Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान