Saturday, January 18, 2025
Saturday, January 18, 2025
HomeCoronavirusTodays Corona Cases 24 घंटे में कोरोना के 22,270 नए मामले, पॉजिटिविटी...

Todays Corona Cases 24 घंटे में कोरोना के 22,270 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से आया नीचे

- Advertisement -

Todays Corona Cases

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में लगातार कम होते कोरोना केसों से राहत भरी खबर है। 24 घंटे में कोरोना के 22,270 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 60,298 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 325 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,20,37,536 हो गई है।

वहीं पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 2 प्रतिशत से नीचे आ गया है। फिलहाल देश में पॉजिटिविटी रेट 1.80 फीसदी हो गई है। इस समय देश में एक्टिव केस 2,53,739 है। रिकवरी रेट बढ़कर 98.21 फीसदी तक पहुंच गई है। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 2.50% है।

पिछले दिन की तुलना में कोरोना (Coronavirus) के कसो में 14.1% की कमी दर्ज की गई है। वहीं 60,298 मरीज ठीक होकर अपने घर लोट गए गए है। देश में फ़िलहाल 2,53,739 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं। वहीं रिकवरी रेट अब 98.21 % पर पहुंच गया है। हालांकि कोरोना ने अब तक कुल 5,11,230 लोगों की जान ली है ।

इन 5 राज्यों में सबसे अधिक केस

Todays Corona Cases
Todays Corona Cases
  • केरल में 7780 केस
  • महाराष्ट्र में 2068 केस
  • कर्नाटक में 1333 केस
  • राजस्थान में 1233 केस
  • मिजोरम में 1151 केस

टीकाकरण पर जोर

Todays Corona Cases
Todays Corona Cases

कोरोना को हराने के लिए देश में टीकाकरण अभियान तेज़ी से चल रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 36,28,578 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गईं। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 1,75,03,86,834 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।

Also Read : देश के Foreign Exchange Reserves में 1.763 अरब डॉलर की कमी, गोल्ड रिजर्व में उछाल

Also Read : क्रिप्टो बाजार धड़ाम, Bitcoin 2.50 लाख रुपए हुआ सस्ता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR