Todays IPO
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए आज 3 कंपनियों मैपमायइंडिया, मेट्रो ब्रांड्स और मेडप्लस में निवेश करने का मौका है। इनमें से डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमायइंडिया के के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है। यह 1039.61 करोड़ रुपये का आईपीओ है और 2 दिन में यह आईपीओ 6.16 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
वहीं आज फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स के आईपीओ में भी आज निवेशक पैसे लगा सकते हैं। इस आईपीओ का साइज 1367.51 करोड़ रुपए है। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया हुआ है। इस आईपीओ में निवेशक 14 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे।
इसके अलावा आज मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का 1398 करोड़ का आईपीओ आज खुला है। यह देश में सबसे पहले ओमनी-चैनल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाली फामेर्सी रिटेल कंपनी है।
मेडप्लस हेल्थ ने शुरूआती शेयर सेल के लिए 780-796 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटर व मौजूदा शेयरधारकों के 798 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए बिक्री पेशकश शामिल है। इसका एक लोट 14328 रुपए का है।
Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान