Trains Canceled
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय रेलवे डेवलपमेंट वर्क और मौसम के चलते रोजाना सैकड़ों ट्रेनें रद्द करता है। इसी के तहत अगर आप आज यात्रा करने वाले हैं तो कृपया ध्यान दें। आज 27 फरवरी को रेलवे ने बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर इन सभी 517 कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है।
खबर के मुताबिक, भारतीय रेल ने देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से इतनी ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे तक 25 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट (Diverted Trains) कर दिया गया है जबकि रेलवे ने 10 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया है।
इन ट्रेनों में बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों की एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनें और स्पेशल गाड़ियां शामिल हैं। ऐसे में अगर आप कहीं ट्रेन से यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
Also Read : LIC IPO की बड़ी खबर, कैबिनेट ने 20 प्रतिशत एफडीआई को दी मंजूरी