Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessTomato Prices दक्षिण भारत में नहीं बंद हुई बारिश तो दिल्ली और...

Tomato Prices दक्षिण भारत में नहीं बंद हुई बारिश तो दिल्ली और बढ़ सकता है टमाटर का भाव

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Tomato Prices विगत कुछ महीनों से देश में पेट्रोल व डीजलों की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि के बाद से स्थिर हुई कीमतों ने देश के आम जनमानस थोड़ी राहत दी थी कि भारत के दक्षिणी राज्यों में हुई मूसालाधार बारिश ने एक बार फिरसे परेशानी में डाल दिया है। अभी बार यह परेशानी तेल की कीमतों नहीं, बल्कि टमाटर की वजह से हुई है। बढ़ी हुई टमाटर की कीमतों ने रसोई घरों में कामकाजी महिलाओं का बजट बिगड़ा दिया है। इसका सीधा प्रभाव देश की जनता की जेब में पड़ रहा है।

दक्षिण भारत के राज्यों में भीषण बारिश से बर्बाद हुई टमाटर की फसलों ने देश के अधिकांश राज्य के शहरों में टमाटर के भावों में इजाफा कर दिया है। मौदूजा समय बाजार में टमाटर की खुदरा कीमतें 80 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास चल रही हैं। जबकि दक्षिणी राज्यों में इसका खुदरा भाव 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। इसी तरह चैन्नई में 100, पुडुचेरी में 90, बेंगलुरु में 88, और हैदराबाद में 65 रुपए प्रति किलो खुदरा भाव की कीमत पर मिल रहा है।

बारिश ने बढ़ाए टमाटर के भाव (Tomato Prices)

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मौजूदा समय  देश में टमाटर की कीमतों में जो वृद्धि देखने को मिल रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह दक्षिण राज्यों में भारी बारिश का होना है। वहां पर हुई बारिश के चलते टमाटर की फसलें बर्बाद हुई हैं और अन्य राज्यों में टमाटर का निर्यात नहीं हो पा रहा है। उनका कहना है कि अगर दक्षिण भारत में अगर ऐसे ही बारिश जारी रही तो टमाटर की कीमतें और बढ़ सकती हैं। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में भी कीमतों पर असर देखने को मिल सकता है।

टमाटर की कीमतों में हुई थोड़ी गिरावट (Tomato Prices)

आजादपुर मंडी के एक थोक व्यापारी ने कहा कि  उत्तर भारत के कुछ राज्य उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश से देसी टमाटर की आने से कल व आज मंडी के थोक बाजार में टमाटर की कीमतों थोड़ी गिरावट आई। अगर केरल के जिलों में टमाटर की खुदरा कीमतों पर नजर डालें तो कोट्टायम में 120 रुपये प्रति किलो, एर्नाकुलम में 110 रुपये प्रति किलो, तिरुवनंतपुरम में 103 रुपये प्रति किलो, पलक्कड़ में 100 रुपये प्रति किलो, त्रिशूर में 97 रुपये प्रति किलो तथा वायनाड और कोझीकोड में 90 रुपये प्रति किलो पर चल रही हैं। इससी तरह कर्नाटन के जिले धारवाड़ में 85 रुपये किलो, मैसूर में 84 रुपये किलो, मेंगलूर में 80 रुपये किलो और बेल्लारी में 78 रुपये किलो है।

चलिए जानते हैं कि राजधानी दिल्ली में लोग सब्जियां किस भाव से खरीद कर करे हैं। (Tomato Prices)

सब्जी का नाम        प्रति किलोग्राम कीमत

मटर      :         100 रुपये

टमाटर   :          80 रुपये

आलू      :           30 रुपये

भिंडी     :           80 रुपये

प्याज     :            60 रुपये

नींबू       :           60 रुपये

पालक   :            40 रुपये

अदरक  :          100 रुपये

लहसन  :           200 रुपये

बैंगन :                60 रुपये

कच्चा केला :        60 रुपये

कच्चा पपीता :      60 रुपये

पत्ता गोभी :           60 रुपये

लौकी:                 60 रुपये

फूल गोभी:           60 रुपये

अरबी:                  80 रुपये

परवल/पटल:         80 रुपये

छोटा बैंगन:           60 रुपये

कद्दू:                  40 रुपये

करेला:                 80 रुपये

देसी खीरा:            60 रुपये

ककड़ी:                60 रुपये

लाल शिमला मिर्च:  400 रुपये

शिमला मिर्च:        120 रुपये

कंदरू:                 80 रुपये

फ्रेंच बीन्स:           160 रुपये

हाईब्रीड खीरा:       60 रुपये

मशरूम :              60 रुपये

गाजर :                  60 रुपये

कटहल :               60 रुपये

स्वीट कॉर्न:            150 रुपये

ब्रोकली :               300 रुपये

फलीदार सेम :       120 रुपये

मूली :                    60 रुपये

तोरई  :                  80 रुपये

Read More : Various Charges on Home Loan होम लोन पर लगते हैं कई तरह के चार्ज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR