Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
HomeIPL 2022IPL 2022 6th Match RCB vs KKR Toss: केकेआर और आरसीबी के...

IPL 2022 6th Match RCB vs KKR Toss: केकेआर और आरसीबी के बीच कड़ा मुकाबला शुरू, आरसीबी कर रही पहले गेंदबाजी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, बैंगलोर

IPL 2022 6th Match RCB vs KKR Toss: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का छठा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच शाम 7:30 बजे मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खेला जाएगा। वहीं, बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यानी केकेआर पहले बल्लेबाजी करेगी।

फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की अगुआई वाली बैंगलोर यह मैच जीतकर सीजन की पहली जीत दर्ज करने कि उम्मीद से उतरेगी। वहीं कोलकाता की टीम श्रेयश अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई में जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

इस आईपीएल में इन दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। इससे पहले कोलकाता की टीम अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर यहां पहुंची है और बैंगलोर की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ करारी हार के बाद यह मैच खेलने उतरेगी।

पाटिल स्टेडियम की पिच

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पारम्परिक तौर पर स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। यहां बल्लेबाजों को संभलकर खेलना पड़ता है और पहली गेंद से बड़े शॉट खेलना बिलकुल आसान नहीं होता। हालांकि, इस सीजन के पहले मैच में पिच का मिजाज ठीक इसके उलट था। बल्लेबाज पहली गेंद से ही आसानी के साथ बड़े शॉट लगा पा रहे थे। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया थे जिसका पंजाब ने पीछा भी कर लिया था।

बैंगलोर का पिछला मैच भी इसी मैदान पर हुआ था। जिस वजह से उन्हें पिच का बेहतर अंदाजा हो गया होगा और इस मैच में बैंगलोर के गेंदबाज कोलकाता को छोटे स्कोर पर रोकने की कोशिश कर सकते हैं।

हेड टू हेड में केकेआर आगे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में 29 बार आमने-सामने आ चुकी है, जिसमें कोलकाता की टीम ने 16 मुकाबले जीते हैं और बैंगलोर 13 बार कोलकाता पर भारी पड़ी है। पिछले कुछ मैचों में आरसीबी की टीम ने केकेआर के खिलाफ ज्यादा मुकाबले जीते हैं।

लेकिन अगर ओवरआल रिकॉर्ड की बात की जाए, तो कोलकाता की टीम आरसीबी पर अभी तक भारी पड़ी है। आरसीबी की टीम यह मैच जीतकर कोलकाता के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी, वहीं कोलकाता की टीम आरसीबी को इस मामले में और पीछे करना चाहेगी।

मैच के दौरान मौसम (IPL 2022 6th Match RCB vs KKR Toss)

नवी मुंबई में मौसम पूरी तरह से सामान्य रहेगा। शुरू में खिलाड़ियों को ज्यादा गर्मी महसूस होगी, लेकिन आगे चलकर तापमान थोड़ा कम होगा। इस दौरान बारिश की संभावना बेहद कम है। दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा। दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए ओस परेशानी का कारण बन सकती है। पिछले मैच में भी बैंगलोर के गेंदबाजों को दूसरी पारी में ओस से परेशानी हुई थी।

KKR Playing XI

अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

RCB Playing XI

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Also Read : एक्सिस सिटी के भारत में कंज्यूमर कारोबार को करेगा अधिग्रहण, दोनों के बीच 1.6 बिलियन डॉलर की हुई डील

Also Read : आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना है 1 लीटर पेट्रोल का रेट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR