इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
IPL 2022 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे पहले इस सीजन में यें दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर की टीम ने बाजी मारी थी।
उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन अब मुंबई इंडियंस के पास अपनी उस पिछली हार का बदला लेने का पूरा मौका है। वहीं कोलकाता की टीम चेहेगी कि वें मुंबई इंडियंस को एक बार फिर मात दें। हालांकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ कि रेस से बाहर हो चुकी हैं।
मुंबई इंडियंस की टीम अपने पहले 8 मुकाबले लगातार हारने के बाद अपने पिछले 2 मुक़ाबले लगातार जीत चुकी है। वहीं इस सीजन की शानदार शुरुआत करने वाली कोलकाता की टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। यें दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं।
पॉइंट्स टेबल में कोलकाता की टीम 9वें स्थान पर और मुंबई की टीम 10वें स्थान पर है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
MI की संभावित प्लेइंग-11
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ शामिल हैं।
KKR की संभावित प्लेइंग-11
एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर/अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन/बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, अमन खान/अनुकुल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव/हर्षित राणा, शिवम मावी हैं।
ये पढ़ें: शेयर बाजार: सेंसेक्स 612 अंक गिरकर 54223 पर खुला, निफ्टी 16000 के पार, Axis Bank टॉप लूजर
ये पढ़ें: पेट्रोल डीजल के दाम हैं स्थिर, फिर भी कुछ शहरों में 100 के पार पेट्रोल, चेक करें अपने शहर का रेट