इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Toyota Glanza Facelift
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए Glanza Facelift को मंगलवार यानी 15 मार्च से उतार दिया है। यह टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक कार है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीतम 6.39 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसको को मैनुअल तथा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उतारा है।
2019 में आई थी ग्लांजा Toyota Glanza
नई ग्लांजा के पांच स्पीड वाले मैनुअल संस्करण की कीमत कंपनी ने 6.39 लाख रुपये से 9.19 लाख रुपये तक रखी है। वहीं, ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 7.79 लाख रुपये से 9.69 लाख रुपये के बीच है। टोयोटा ग्लांजा 2019 में बाजार में आई थी। अब तक कंपनी ने घरेलू बाजार में 66,000 से अधिक ग्लांजा कारें बेची हैं।
इंजन
नई 2022 टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन होगा जिसमें स्टार्ट / स्टॉप सिस्टम होगा। यह 88.5 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं, कंपनी का दावा है यह नई Glanza 22+ kmpl का माइलेज देगी।
फीचर्स
फेसलिफ़्टेड Glanza में Android Auto, Apple CarPlay और 40+ कनेक्टेड कार फ़ीचर्स के साथ 9.0-इंच का बड़ा Smartplay Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एक हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी इक्विपमेंट शामिल होंगे।
इन गाड़ियों को देगी टक्कर Toyota Glanza Facelift
फेसलिफ़्टेड Glanza भारत बाजार में Maruti Suzuki Baleno, Honda Jazz, Hyundai i20, और Tata Altroz जैसी गाड़ियों से कड़ा मुकाबला होने वाला है।
लोगों को पंसद आ रही हैं टोयोटा की कारें
2022 Toyota Glanza Facelift की प्रीबुकिंग शुरु होने पर TKM के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स और स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग, अतुल सूद ने कहा था कि हमें इसे पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इसे खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो एक एडवांस लेकिन किफायती विकल्प की तलाश में हैं। अब तक, टोयोटा ग्लैंजा ने 66,000 से अधिक गाड़ियां बेची हैं। यही इस बात प्रमाण है कि लोगों को टोयोटा की कारें पंसद आ रही हैं।
स्टाइलस लोगों के लिए है ग्लांजा
वहीं, टीकेएम के कार्यकारी उपाध्यक्ष (बिक्री एवं ग्राहक सेवा) तदाशी असाजुमा ने कहा कि यह विशेषतौर पर उन लोगों के लिए है जो स्टाइल और आधुनिक तकनीक वाली सुरक्षित तथा आरामदायक कार चाहते हैं।
Also Read : Today Petrol Price: मंगलवार को भी पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर, जानिए अपने शहर का रेट्स