Toyota Urban Cruiser Highrider
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा आखिरकार शुक्रवार को अपनी नई हाईब्रिड एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर से पर्दा उठा दिया है। जल्दी ही टोयोटा की नई हाईब्रिड एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर भारतीय सड़कों पर दिखाई देने वाली है। इस कार की खास बात यह है कि इसमें सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी,जोकि गाड़ी को अपने आप चार्जिंग करने में मदद करती है।
ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी से होगी लैस
टोयोटा एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर को पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में घरेलू बाजार में उतारा जाएगा। इसके अलावा कंपनी इस कार भारत अन्य देशों में एक्सपोर्ट भी करेगी। कंपनी कार को लेकर जानकारी दी कि एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर का कंपनी प्रोडक्शन कर्नाटक में करेगी। इसमें 55 से ज्यादा फीचर्स ग्राहकों को मिलेंगे। एसयूवी में 17 इंच अलॉय व्हील लगा होगा। ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। हेड अप डिस्प्ले के साथ लोगों की सेफ्टी का विशेष ध्यान रखते हुए 6 एयरबैग से लैस किया गया है। एसयूवी में पैनॉरमिक सनरूफ लगा हुआ है। हाईराइडर की सीट लगी हुई है।
इंजन
इस कार की पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें K- Series 1.5 L TNGA इंजन लगा है और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी लगा हुआ है।
अन्य सुविधाएं
कार में 360 डिग्री व्यू कैमरा के साथ एलईडी डीआरएल हेडलैम्प लगे हुए हैं। वायरलेस चार्जिंग भी लगाया गया है। कार में 9 इंच का स्मार्टप्लेकास्ट स्क्रीन लगा है। आप दूर से ही कार की एसी को ऑन-ऑफ का मजा ले सकते हैं।
संबंधित खबरें: