इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त (Stock Market closed Green Mark) लेते हुए दमदार क्लोजिंग की है। इससे पहले सुबह के सेंशन में बाजार तेजी के साथ खुला था। आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स में 776.72 अंक (1.37 फीसदी) की तेजी के साथ 57,356.61 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में 246.80 अंक के साथ (1.46 फीसदी) के बढ़त लेते हुए 17,200.80 के लेवल पर कारोबार को खत्म किया। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में पावरग्रिड, महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाइटन के शेयर्स टॉप गेनर्स साबित हुए।
1886 शेयर को मिली खरीदारी
आज के ट्रेडिंग सेशन में 1886 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1422 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
मिडकैप और स्मॉल कैप में भी बढ़त
BSE के मिडकैप और स्मॉल कैप में मंगलवार को 200 अंकों की बढ़त रही है। मिडकैप में रुचि सोया, चोलमंडलम इन्वेस्टमेंट, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, अडाणी पावर, अशोक लेलैंड, टीवीएस मोटर्स, निप्पोन लाइफ, टाटा कंज्यूमर, एयू बैंक, लोढ़ा और IRCT के शेयर्स में तेजी रही, जबकि हॉनी वेल ऑटोमेशन, जिंदल स्टील, ग्लैंड में गिरावट है।वहीं, स्मॉल कैप में महिंद्रा ऑटोमोटिव, डाइन प्रो, दीप इंडस्ट्री, इंडिया मार्ट और सूर्योदय में बढ़त रही।
यह रहे आज निफ्टी के टॉप गेनर्स
निफ्टी के सभी 11 इंडेक्स में बढ़त रही। निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में Bajaj Auto, Adani Ports, Hero MotoCorp, Power Grid Corp और M&M रहे जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में ONGC, Apollo Hospitals, Axis Bank, Hindalco Industries और Asian Paints रहे।
कल सेंसेक्स 617 अंकों पर हुआ था बंद
इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स 617.26 अंक (1.08 फीसदी) गिरकर 56,579.89 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 218 अंक (1.27 फीसदी) नीचे जाकर 16,953.95 अंक पर कारोबार खत्म किया था।
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार: कारोबार में लौटी खोई रौनक, सेंसेक्स खुला 600 अंक ऊपर, ITC और BAJFINANCE टॉप गेनर्स
ये भी पढ़ें : टेस्ला के सीईओ बने ट्विटर के मालिक, 44 अरब डॉलर में मस्क ने किया ट्विटर इंक को अधिग्रहण