Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeBusinessStation Development Fee ट्रेन यात्रियों को अब देना होगा 50 रुपए का...

Station Development Fee ट्रेन यात्रियों को अब देना होगा 50 रुपए का अतिरिक्त शुल्क, रेलवे लेगा एसडीएफ के रूप में यह शुल्क

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।

Station Development Fee: आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे कुछ अतिरिक्त शुल्क लेने की योजना पर काम कर रहा है। जल्दी रेल यात्रियों के ट्रेन में सफर करने के लिए 50 रुपए अतिरिक्ति शुल्क देना पड़ेगा। यात्रियों को यह अतिरिक्त शुल्क रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट फीस (एसडीएफ) के रूप में लेगा।

अलग-अलग क्लास में यात्रियों को देना होगा अतिरिक्त शुल्क Station Development Fee

रेल मंत्रालय नए सिरे से विकसित किए गए रेलवे स्टेशनों के लिए यात्रियों से 50 रुपए की अतिरिक्त शुल्क एसडीएफ के रूप में लेने का फैसला किया है। रेलवे यह फीस यात्रियों से अलग-अलग क्लास के रूप में लेगे। रेलवे उपनगरीय और सीजन टिकट को इससे अलग रखा गया है।

इतना देना होगा एसडीएफ फीस Station Development Fee

स्टेशन डेवलपमेंट फीस के तहत अनरिजर्व्ड पैसेंजरों के लिए यह फीस 10 रुपये देनी होगी। रिजर्व्ड नॉन-एसी यात्रियों के लिए 25 रुपये और रिजर्व्ड एसी पैसेंजर्स के लिए 50 रुपये देना होगा। वहीं, प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने वालों को भी इसके दायरे में लिया गया है। इसके लिए रेलवे 10 रुपए का अतिरिक्त शुल्क लेगा। हालांकि भी रेलवे में इस बात का कोई जानकारी नहीं दी है कि वह किस डेट पर यह चार्च लेगा। उतरने वाले यात्रियों के लिए यह राशि उक्त दरों की 50 फीसदी होगी। अगर कोई यात्री ऐसे किसी रेलवे स्टेशन से चढ़ता है और ऐसे ही स्टेशन पर ही उतरता है तो उस स्थिति में एसडीएफ एप्लिकेबल रेट का 1.5 गुना होगा।

Also Read : Best Stock For 2022 इस साल 2022 में टेलीकॉम सेक्टर के ये शेयर्स देंगे बंपर रिटर्न

Also Read : LIC IPO के लिए FDI की पॉलिसी में हो सकते हैं बदलाव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR