Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessMotorcycles: ट्रायम्फ लॉन्च की भारत बाजार में 9 नई प्रिमियम बाइकें, यह...

Motorcycles: ट्रायम्फ लॉन्च की भारत बाजार में 9 नई प्रिमियम बाइकें, यह हैं इनके रेट्स

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 
Motorcycles: ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने मंलगवार को भारतीय बाजार में 9 नई मोटरसाइकिल को लांन्च कर दिया है। कंपनी ने लॉन्च की गई मोटरसाइकिल में गोल्ड लाइन और स्पेशल एडिशन की नई रेंज को लॉन्च किया है। लॉन्च हुई 9 बाइकों में 6 बाइकें द गोल्ड लाइन की हैं और 3 बाइकें स्पेशल एडिशन की हैं। इसके साथ ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स के पोर्टफोलियो में अब भारत में मोटरसाइकिल का इजाफा करते हुए 27 बाइकें हो गई हैं।

यह हैं इनकी कीमतें Motorcycles

कंपनी ने जिन 9 बाइकों को भारत के बाजार में मंगलवार को लॉन्च किया गया है। मार्केट में एक्सशोरूम की कीमत 9.55 लाख से शुरू होकर 12.75 लाख तक की है। यह सभी बाइकें गोल्डल एडिशन की रेंज की हैं। इनके नाम Street Scrambler, Bonneville T100 , Bonneville T120, Bonneville T120 black, Bonneville Bobber और Bonneville Speedmaster हैं। इसी तरह लॉन्च हुई स्पेशल एडिशन की मोटरसाइकिलें की एक्सशोरूम कीमत 8.85 लाख से शुरू की है। इसमें Street Twin ECI, Rocket 3R 221 और Rocket 3GT 221 बाइकें शामिल हैं।

अन्य कंपनी की बाइकों से अलग हैं यह बाइकें Motorcycles

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के बिजनेस हेड शोएब फारूक ने कहा कि कंपनीय जिन 9 बाइकों को भारत के बाजार में उतारा है, वह अन्य कंपनी की बाइकों से अलग हैं। ग्राहकों की तरफ से कस्टम पेंट की गई बाइकों की मांग में वृद्धि हो रही है। इसलिए कंपनी कल नौ मोटरसाइकिलों को उतारा है। उन्होंने कहा कि कंपनी को भारत में मोटरसाइकिलों की गोल्ड लाइन और स्पेशल एडिशन रेंज लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है।

Also Read : Ban On Pakistan Websites And YouTube Channels सरकार ने पाकिस्तान की 2 वेबसाइट और 20 यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन

 Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR