इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Adventure Bike: Triumph Motorcycles ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी नई बाइक Tiger Sport 660 को आज बाजार में उतार दिया है। Triumph इसकी शुरुआती कीमत 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने आज भारत बाजार में Tiger Sport 660 को उतारने से पहले पिछले साल अक्टूबर माह में वैश्विक स्तर पर उतार चुकी है। फिलहाल, आज लॉन्च हुई इस नई बाइक की प्री बुकिंग भारत में दिसंबर माह से शुरु हो चुकी हैं।
Tiger Sport 660 में है लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन
Tiger Sport 660 यह कंपनी की एक प्रीमियम एडवेंचर बाइक है, जो कंपनी की मौजूदा ट्राइडेंट 660 नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक पर आधारित है। दोनों मोटरसाइकिलों में काफी कुछ समान है, हालांकि, Tiger 660 में एक अलग सब-फ्रेम और लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन मिलता है। वहीं, अगर इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें ट्विन शार्प एलईडी हेडलैम्प्स के साथ मस्कुलर फ्रंट fascia और एक लंबा visor हैकंपनी इसे तीन डुअल-टोन रंगों में पेश कर रही है, जिसमें ल्यूसर्न ब्लू विद सैफायर ब्लैक, कोरोसी रेड विद ग्रेफाइट और ग्रेफाइट विद ब्लैक शामिल हैं।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
इसके अलावा Tiger Sport 660 में 17-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट और स्टब्बी एग्जॉस्ट है। वहीं, फीचर्स की बात करें तो, टाइगर 660 में एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो राइडिंग मोड – रोड एंड रेन, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS और एक ऑप्शनल बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर मिलता है।
इंजन की विशेषता (Adventure Bike)
कंपनी ने Triumph Tiger Sport 660 में 660cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-3 सिलेंडर इंजन के साथ उतारा है। यह मोटर 10,250 RPM पर 80 hp की पावर और 6,250 RPM पर 64 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Also Read:- Petrol Diesel Today Price 29 March 2022 : दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपए के पर, जानिए आपके शहर में क्या है रेट