Sunday, February 16, 2025
Sunday, February 16, 2025
HomeBusinessट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी की कमान...

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी की कमान संभालते ही कई अधिकारियों को किया परे, जिनमें भारतीय मूल के अधिकारी भी हैं शामिल

- Advertisement -

उद्योगपति एलन मस्क जो कि ट्विटर के नए मालिक हैं और उन्होंने इस सोशल मीडिया कंपनी की कमान संभालते ही चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटा दिया है, जिनमें भारतीय मूल के सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों के कार्यकारी अधिकारी विजय गड्डे भी शामिल हैं। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है।

ट्विटर से अधिकारियों की छुट्टी का सिलसिला शुरू

खबरों के सूत्रो में कहा गया हैं कि मस्क ने बृहस्पतिवार को ट्विटर को खरीदने के 44 अरब अमेरिकी डॉलर के करार को अमलीजामा पहना दिया।

खबर में इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि मस्क ने “कम से कम चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटाने के साथ ही ट्विटर से अधिकारियों की छुट्टी का सिलसिला शुरू कर दिया है।”

भारतीय मूल के कई अधिकारी भी हटे

खबर के अनुसार, ट्विटर के जिन कार्यकारी अधिकारियों को हटाया गया है, उनमें अग्रवाल और गड्डे के अलावा मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसिल सियान एजेट शामिल हैं।

अपको बता दे कि अग्रवाल को पिछले साल नवंबर के महीने में कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था।

एक दशक पहले ट्विटर में की थी नौकरी शुरू

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी, बॉम्बे और स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके अग्रवाल ने एक दशक से अधिक समय पहले ट्विटर में नौकरी शुरू की थी। उस समय कंपनी में 1,000 से भी कम कर्मचारी थे।

musk 1

कहासुनी होने के कारण हटाया

खबर के अनुसार, “पिछले साल ट्विटर के सीईओ नियुक्त किए गए अग्रवाल की मस्क के साथ सार्वजनिक और निजी रूप से कहासुनी हो गई थी। जिसमें मस्क ने ‘कंटेंट मॉडरेशन’ यानी ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया के मामले में गड्डे की भूमिका की भी सार्वजनिक तौर पर निंदा की थी।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR