Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
HomeTop NewsTwo And A Half Day Week Off In UAE यूएई में कर्मचारियों...

Two And A Half Day Week Off In UAE यूएई में कर्मचारियों को बड़ी राहत, हफ्ते में मिलेगा ढाई दिन का वीक आफ

- Advertisement -

Two And A Half Day Week Off In UAE

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नौकरीपेशा लोगों के लिए वीकली आफ बहुत ही सुकून भरा होता है। कुछ जगह कंपनियां अपने कर्मचारियों को 2 वीकली आफ देती है लेकिन भारत में ज्यादातर प्राइवेट कंपनियां अपने कर्मचारियों को एक ही वीकली आफ देती है जिसमें सभी कर्मचारी अपनी थकान दूर करते हैं। वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अब पहला ऐसा देश बन गया है जहां कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ साढ़े 4 दिन ही काम करना होगा। बाकी ढाई दिन छुट्टी रहेगी।

ढाई दिन के आॅफ की व्यवस्था 1 जनवरी 2022 से लागू होगी जिसके बाद कर्मचारियों का वीकएंड शुक्रवार दोपहर से शुरू होकर शनिवार और रविवार तक चलेगा। यूएई की सरकार के मुताबिक लोगों की कार्यक्षमता बढ़ाने और वर्क-लाइफ बैलेंस बेहतर करने के लिए वीकेंड लंबा किया गया है।

सुबह साढ़े 7 से दोपहर साढ़े 3 बजे तक डयूटी

नए शेड्यूल के मुताबिक सोमवार से वीरवार तक लोग सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक काम करेंगे जबकि शुक्रवार को सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक काम होगा। शनिवार और रविवार को पूरा दिन अवकाश रहेगा।

Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Also Read : Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR