Monday, November 25, 2024
Monday, November 25, 2024
HomeBusinessSettlement Insurance: कुन्नुर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद दो सैन्य कर्मियों का मिला...

Settlement Insurance: कुन्नुर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद दो सैन्य कर्मियों का मिला 1-1 करोड़ का बीमा, पीएनबी ने किया निपटारा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Settlement Insurance: PNB बैंक की तरफ से सोमवार को जानकारी मिली है कि बैंक ने कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद दो सैन्य कर्मियों का जीवन बीमा निपटारा कर दिया है। बैंक का यह निपटारा 1-1 करोड़ रुपए का किया है।

सैन्य कर्मी विवेक और तेजा स्वजनों को मिले पैसे Settlement Insurance:

पीएनबी ने बताया कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए पैरा कमांडो लांस नायक विवेक कुमार और पैरा कमांडो लांस नायक बी साई तेजा के स्वजनों को एक-एक करोड़ रुपये के बीमा का त्वरित निपटारा किया है। इन दोनों शहीद सैन्य कर्मी खाते पीएनबी बैंक में थे।

पीएनबी रक्षक वेतन के तहत किया गया था कवर Settlement Insurance:

पीएनबी बैंक ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा, इस हादसे में शहीद 2 सैन्य कर्मियों को ‘पीएनबी रक्षक वेतन’ योजना के तहत कवर किया गया था।  बैंक ने बताया कि दोनों कर्मियों के बीमा दावों को पीएनबी अधिकारियों द्वारा नामांकित व्यक्तियों को चेक सौंपकर बिना किसी देरी के निपटारा कर दिया गया है।

8 दिसंबर को हुआ था हादसा Settlement Insurance:

आपको बता दें कि आठ दिसंबर को तमिलनाड के कुन्नूर शहर में एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में देश के पहले सीडीएस रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी।

Read More : Share Market: दो दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स व निफ्टी में दिखी तेजी, सेंसेक्स पहुंचा 56,429 अंक पर, निवेशकों की संपत्ति में भी इजाफा

Read More : TATA Group के एयर इंडिया और 2 अनुषंगी कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR