U S Dollar
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली: गुरुवार जैसे ही करोबार की शुरुआत हुई तो रुपया ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार किया है। इसके पीछे की वजह भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती के साथ आर्थिक मोर्चे पर कमजोरी रही है। आज सुबह अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.91 पर खुला था। इससे पहले कल अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया मात्र एक पैसे की बढ़त के साथ 73.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
कच्चे तेल की कीमतों ने प्रभावित किया रुपए
हालांकि पिछले बंद भाव के मुकाबले आज रुपए 4 पैसे बढ़कर 73.89 पर आ गया, जबकि शुरुआती सौदों में रुपया 73.97 पर पहुंच गया था। इस पर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार से जुड़े एक कारोबारी का कहना है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण भी रुपया में बढ़त प्रभावित हुई।
आईआईपी में गिरावट व खुदरा मूल्य आधारित मुद्रास्फीति में वृद्धि
इसके अलावा गुरुवार को इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 94.97 पर था। वहीं, घरेलू व्यापक आर्थिक मोर्चे पर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) नवंबर से लेकर 13 जनवरी तक लगातार धीमा रहा है। वहीं, खुदरा मूल्य के आधारित मुद्रास्फीति की बात करें तो इसमें इजाफा हुआ है। यह दिसंबर से बढ़कर 6 महीने के उच्च स्तर 5.59 प्रतिशत पर आ गई है।
Also Read : Share Market में उठापटक जारी, सेंसेक्स 30 अंक नीचे