Saturday, December 21, 2024
Saturday, December 21, 2024
HomeKaam ki BaatUjjivan Small Finance Bank दे रहा है फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज...

Ujjivan Small Finance Bank दे रहा है फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज कमाने का मौका

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Ujjivan Small Finance Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बड़ा दिया है। बैंक ने इस बारे में शुक्रवार को जानकारी दी कि बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की डिपॉजिट पर जमा ब्याज दरों को बढ़ाकर 6.75 – 7.50 प्रतिशत कर दिया है। आपको बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर 0.75 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। नई ब्याज दरें 31 दिसंबर, 2021 से शुरू हो गयी हैं।

ट्वीट कर दी गयी जानकारी (Ujjivan Small Finance Bank)

स्पष्ट जानकारी (Ujjivan Small Finance Bank)

रकम के हिसाब से बताया जाए तो एक सीनियर सिटीजन 990 दिनों के लिए 7.5 प्रतिशत पर 1 लाख रुपये का इवेस्ट करके मैच्योरिटी पर 1,22,314 रुपये तक का रिटर्न कमा सकता है। ऐसे ही सामान्य नागरिकों के लिए 990 दिनों के लिए 6.75 प्रतिशत पर 1 लाख रुपये का निवेश करने पर 1,19,895 रुपये तक की कमाई हो सकती है। यदि आप भी उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के fixed डिपॉजिट की बढ़ी दरों का लाभ उठाना चाहते है तो समय न गवाये और इन ब्याज दरों का लाभ उठाये ।

Ujjivan Small Finance Bank

Also read:- BlackBerry Classic की सर्विसेज, 4 जनवरी से हो जाएगी बंद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR