इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Review Meeting : केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के बिजली विभागों के अपर मुख्य सचिवों एवं प्रमुख सचिवों के अलावा ऊर्जा क्षेत्र के केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक सामीक्षा बैठक की। केंद्रीय मंत्री सिंह की इस बैठक में विद्युत राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा (एमएमआरई) राज्य मंत्री भगवंत खुबा भी उपस्थित रहे। इस दौरान केंद्रीय बिजली मंत्री सिंह ने बिजली उत्पादन कंपनियों (जेनको) के बढ़ते बकाये के मद्देनजर राज्यों से बिजली क्षेत्र में वित्तीय रूप से व्यवहार्य बनने की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया है।
जरूरत से ज्यादा पैदा हो रही बिजली Review Meeting
केंद्रीय बिजली मंत्री सिंह ने सरकार द्वारा बिजली उत्पादन पर जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने बिजली क्षेत्र को व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया है। देश इस समय जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा कर रहा है। हमने पूरे देश को एक ग्रिड से जोड़ दिया है और वितरण प्रणाली को भी सुदृढ़ बनाया है। उन्होंने बताया कि इन कदमों से ग्रामीण क्षेत्रों में 22 घंटे तथा शहरी क्षेत्रों में 23.5 घंटे बिजली उपलब्धता हो गई है।
सही मूल्य पर 24 घंटें बिजली उपलब्ध करना अगला लक्ष्य Review Meeting
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का अगला लक्ष्य किफायती मूल्य पर 24 घंटे एवं सातों दिन की निर्बाध आपूर्ति तक ले जाना है। वहीं, इस बैठक में बिजली उत्पादक कंपनियों के बढ़ते बकाये के मामले पर भी विचार किया गया। इसमें सुझाव दिया गया कि समुचित मीटर, बिल तथा ऊर्जा लेखांकन के जरिये बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को तत्काल घाटे में कमी लाने से संबंधित कदम उठाने चाहिए।
Read More : City Wise Petrol Price: शनिवार के पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी, देखिये क्या हैं आपके शहर के रेट्स?
Byjus: SPAC डील के माध्यम से बाजार में आएगा बायजूस, 2023 तक आ सकता है IPO