Thursday, January 2, 2025
Thursday, January 2, 2025
HomeBusinessUpcoming IPO एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म से जुड़ी कंपनी ला रही आईपीओ,...

Upcoming IPO एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म से जुड़ी कंपनी ला रही आईपीओ, जानिए कौन सी है कंपनी

- Advertisement -

Upcoming IPO

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। सोमवार को फैशन ब्रांड मान्यवर के शेयर बाजार में आईपीओ लाने की घोषणा के बाद निवेशकों के लिए और कंपनी अपना आईपीओ बाजार में लेकर आ रही है। एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड भी आईपीओ उतारने जा रही है। इसके लिए कंपनी अपने दस्तावेज पत्र बाजार नियामक सेबी के पास समिट कर दिये हैं।

Upcoming IPO

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) से मिली जानकारी के अनुसार, ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड का आने वाला आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। ओएफएस का मतलब यह होता है कि कंपनी जब बाजार में आईपीओ उतारती है और वह आईपीओ ओएफएस करती है तो उससे होने वाली आय कंपनी के पास ना जाकर, शेयरधारों के पास जाती है,जो उससे खऱीदते हैं।

तीन प्रमोटर्स के शेयर होंगे ओएफसी

ऑफर ऑफ सेल में कंपनी के प्रमोटर्स में लिबराथा पीटर कलात, दिनेश नागपाल और मुकेश यादव के 21,814,200 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए खोले जाएंगे। पब्लिक इश्यू शेयरों की पेशकश के बाद कंपनी की 41.75 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के बराबर होगा। वहीं, इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

यह सेवा देती है कंपनी Upcoming IPO

कंपनी का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल भारत में संचालित ग्लोबल कार्ड नेटवर्क को जोड़ता है। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जारीकर्ता व एयरलाइन कंपनियों सहित अन्य कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को कंपनी अपने टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग हवाईअड्डा लाउंज ऑपरेटरों और हवाईअड्डा संबंधित सेवाएं प्रदान करती है।

Also Read : Russia Ukraine Conflict यूक्रेन में बने जंग के हालात, दुनियाभर के शेयर बाजार धड़ाम

Also Read : Bank Holidays फरवरी में 12 दिन बैंकों में अवकाश, यहां देखिए पूरी सूची

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR