Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeUpcoming IPOUpcoming IPO: कीस्टोन रियल्टर्स ला रही आईपीओ, जानिए आईपीओ से जुड़ी पूरी...

Upcoming IPO: कीस्टोन रियल्टर्स ला रही आईपीओ, जानिए आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल

- Advertisement -

Upcoming IPO

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।  ग्लोलब बाजार में मची उथल पुथल का असर भारत समेत हर देश के शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार बीते कारोबारी सत्र से गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में निवेशक सेफ जोन की ओर भग रहे हैं। वहीं, इन सबके बीच रुस्तमजी ग्रुप (Rustomjee Group) की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) ने बाजार में आईपीओ उतारने की घोषणा की है। कंपनी ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिये हैं। आईये जानते हैं कि कीस्टोन रियल्टर्स के आने वाले आईपीओ से जुड़ी सारी बातें।

कीस्टोन रियल्टर्स आईपीओ से जुड़ी डिटेल

  • कंपनी बाजार में 850 करोड़ रुपया का आईपीओ उतारना चाहती है।
  • इस आईपीओ के तहत 700 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किये जाएंगे।
  • 150 करोड़ के रुपए प्रमोटरों के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिए बेचे जाएंगे।
  • ओएफएस के तहत बोमन रुस्तम ईरानी के 75 करोड़ के शेयर की बिक्री होगी।
  • पर्सी सोराबजी चौधरी और चंद्रेश दिनेश मेहता के 37.5 करोड़ रुपये भी ओएफएस बिक्री होगी।
  • आईपीओ से मिलने वाली राशि कंपनी कर्ज में इस्तेमाल करेगे।
  • इसके अलावा भविष्य की रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण के लिए भी फंड का उपयोग किया जाएगा।
  •  एक्सिस कैपिटल और क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
  • कंपनी के पास मार्च 2022 तक मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में 32 कंप्लीटेड प्रोजेक्ट्स, 12 ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स और 19 आगामी प्रोजेक्ट्स थीं।

संबंधित खबरें:

LIC के शेयरों में गिरावट से अब सरकार भी हुई चिंतित, DIPAM के सेक्रेटरी पांडे ने कहा, गिरावट अस्थायी, बढ़ाएगा शेयरधारकों की वैल्यू

ये पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्धाटन, कहा: भारत बायोटेक के टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से नहीं ज्यादा दूर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR