Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBusinessयह तीन कंपनियां ला रही इस हफ्ते आईपीओ, निवेशक को पैसा लगाने...

यह तीन कंपनियां ला रही इस हफ्ते आईपीओ, निवेशक को पैसा लगाने का एक और मौका, जानें आईपीओ से जुड़ी डिटेल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, New Delhi: Upcoming IPO: एलआईसी के आईपीओ के बाद भी आईपीओ निवेशकों के लिए मई का महीना शानदार रहने वाला है। इस सप्ताह में तीन और कंपनियां कंपनी बाजार में आईपीओ उतारने जा रही है। इन कंपनियों के आईपीओ की साइज करीब 2387 करोड़ रुपए आंकी गई है।

जो तीन कंपनियां शेयर बाजार में आईपीओ को लॉन्च कर जा रही हैं, उनके नाम नॉन-यूरिया खाद बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स, देश की सबसे बड़ी लाइसेंस वाली सर्टिफाइंग अथॉरिटी ईमुद्रा, लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस शामिल है। इससे पहले भी मई दूसरे सप्ताह में तीन कंपनियों के आईपीओ आगे पीछे एक साथ लॉन्च हुई थे।

आईये जानते आआईपो से जुड़ी डिटेल

Paradeep Phosphates IPO

  • आईपीओ का साइज 1,501 करोड़ रुपए का है
  • सब्सक्रिप्शन के लिए 17-19 मई के बीच खुलेगा
  • प्रासइ बैंड 39-42 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।
  • 350 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है।
  • निवेशकों को कम से कम 14,700 रुपये का निवेश करना होगा।
  • इश्यू के जरिए 1004 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और
  • 497.73 करोड़ रुपए के शेयर ओएफएस होंगे

eMudhra IPO

  • ईमुद्रा का आईपीओ साइज 412 करोड़ रुपये का  है.
  • आईपीओ 20 से 24 मई के बीच खुलेगा।
  • प्राइस बैंड- 243-256 रुपए प्रति शेयर तय किया है।
  • एक लॉट साइज में 58 शेयर होंगे।
  • निवेशकों को कम से कम 14,848 रुपये का निवेश करना होगा।
  • इश्यू के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे
  • शेष 251.79 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्र ओएफएस के तहत होगी।

Ethos IPO

  • आईपीओ साइज 472 करोड़ रुपए है
  • 18 मई से 20 मई तक खुलेगा
  • कंपनी ने आईपीओ की प्राइस बैंड 836-878 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
  • एक लॉट साइज में 17 शेयर होंगे।
  • निवेशकों को कम से कम 14926 रुपये लगाने होंगे।
  • इश्यू के तहत 375 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे
  • अन्य शेयर ओएफएस के तहत बिक्री होंगे

पढ़ें:  कच्चे तेल के बढ़े भाव के बीच पेट्रोल डीजल के नए रेट्स जारी, जानें क्या है आपके शहर में दाम

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR