Update Rate Petrol Diesel
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। देश की सार्वजनिक तेल कंपनियों ने 10 अगस्त, 2022 को पेट्रोल डीजल के अपडेट कीमतें जारी कर दी हैं। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून2022) में तेल कंपनियों को हजारों करोड़ रुपये का घाटा सहन के बाद भी वाहन ईंधन के भाव स्थिर किये हुए हैं। बुधवार को लगातार 77वें दिन है,जब राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं। वर्तमान में देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान राज्य के श्रीगंगानगर में मिल रहा है, जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल डीजल पोर्टब्लेयर में लोगों को मिला रहा है।
चार महानगर के ताजा पेट्रोल डीजल के रेट
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, बुधवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 लीटर प्रतिलीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रतिलीटर टिका हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 94.28 रुपये प्रतिलीटर पर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है, जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये पर बना हुआ है।
सकार ने इतने कम किये थे उत्पाद शुल्क
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 21 मई, 22 को पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम किये जाने के बाद से इसके दाम में कमी आई थी। इस दौरान सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी,जिसके बाद से देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था।
अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल का भाव
शहर>>पेट्रोल का भाव>>डीजल का भाव
- रांची>>99.84>>94.65
- लखनऊ>>96.57>>89.76
- पटना>>107.24>>94.02
- श्रीगंगानगर>>113.65>>98.39
- गुरुग्राम>>97.18>>90.05
- जयपुर>>108.48>>93.72
- भोपाल>>108.65>>93.90
- पोर्टब्लेयर>>84.10>>79.74
- बेंगलुरु>>101.94>>87.89
फोन से पता करें रेट
आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों है तो आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आप HPCL के ग्राहक हैं तो आपको अपने फोन से HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर तो वहीं, BPCL के ग्राहकों को RSP लिखर 9223112222 नंबर भेजना होगा। उसके कुछ समय बाद फोन पर आपके शहर के लेटेस्ट रेट आ जाएंगे।
हर दिन अपडेट होते दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
इतने हजार करोड़ हो चुका जून तिमाही में घाटा
आपको बता दें कि हाल ही में देश की तीन सार्वजनिक तेल कंपनियों ने वित्त वर्ष 202-23 के पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। जून-22 की पहली तिमाही ने इन तीनों तेल कंपनियों को करीब 18480 करोड़ रुपये हुआ था। इसमें IOC को जून तिमाही में 1992 करोड़ का घाटा हुआ है। BPCL को 6,290.80 करोड़ का घाटा हुआ है, जबकि HPCL को जून तिमाही में 10,197 करोड़ का घाटा हुआ है।
इसको भी पढ़ें:
Stock Market Live: सपाट शुरुआत के बाद लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 122 अंक नीचे, निफ्टी 17000 पार,