इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Covid Vaccination: देश में कोरोना के नए मामलों घटते जा रहे हैं। सरकार भी इसके लिए लगातार देश भर में वैक्सीनेशन कर रही है। अभी तक देश में युवाओं और बुर्जगों के साथ 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीन लगने के बाद अब सरकार 12-14 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन शुरु करने जा रही है। केंद्र सरकार 16 मार्च से देश भर में 12-14 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकारण कराने जा रही है। 12 से 14 साल तक के बच्चों को जो वैक्सीन लगाई जाएगी,उसका नाम Corbevax Vaccine है। जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी।
हैदराबाद में बनाई गई Corbevax (Covid Vaccination)
स्वास्थ्य मंत्री ने मांडविया ने बताया कि, ‘बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं। मेरा बच्चों के परिजनों और 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं। बता दें जो बच्चे 16 मार्च तक भी 12 साल के हो जाएंगे, वो भी वैक्सीनेशन लगवा सकते हैं। Corbevax हैदराबाद की Biological E (बायोलॉजिक ईएस कोर्बोवैक्स) में बनाई गई है।
16 मार्च से प्रीकॉशन डोज भी शुरु (Covid Vaccination)
15 साल की उम्र से अधिक वाले बच्चों को देश में 3 जनवरी से लगातार वैक्सीनेशन लग रही हैं। पहले चरण में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है और दूसरे चरण में 12 से 14 के बच्चों का है। इसके अलावा जिन लोगों की उम्र 60 साल से अधिक है, वो लोग 16 मार्च से Covid 19 Vaccine की प्रीकॉशन डोज भी लगवा सकते हैं।
अब तक 180.19 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन (Covid Vaccination)
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह 7 बजे तक 180.19 करोड़ (1,80,19,45,779) से ज्यादा हो गई है। इस उपलब्धि को 2,10,99,040 टीकाकरण सत्रों के जरिए प्राप्त किया गया है। केंद्र सरकार का कहना है कि देशभर में वैकसीनेशन की प्रक्रिया दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था।
Also Read : आज फिर पेटीएम के शेयर ने लगाया गोता, आल टाइम लो पर आया, जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय
Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली