Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeTop NewsVedant Fashions के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, 4 फरवरी को खुलेगा...

Vedant Fashions के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, 4 फरवरी को खुलेगा इश्यू

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मान्यवर ब्रांडनेम से पारंपरिक पोशाक बनाने वाली कंपनी Vedant Fashions के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो गया है। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 824-866 रुपए तय किया है और यह इश्यू 4 फरवरी को खुलेगा। निवेशक इसमें 8 फरवरी तक पैसा लगा सकते हैं। वहीं एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह इश्यू 3 फरवरी को खुलेगा। इस IPO के जरिए Vedant Fashions 3149 करोड़ रुपए बाजार से जुटाएगी। वेदांत फैशन का यह आईपीओ साल 2022 का तीसरा आईपीओ होगा।

निवेशक इस IPO के लिए 17 इक्विटी शेयरों और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। 824-866 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,722 रुपये का निवेश करना होगा।

फ्रेश शेयर नहीं होंगे जारी (Vedant Fashions)

वेदांत फैशन का आईपीओ पूरी तरह से आफर फॉर सेल होगा। अत: इस आईपीओ के तहत फ्रेश शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। कंपनी इस इश्यू के तहत 36,364,838 इक्विटी शेयर आॅफर फॉर सेल में जारी करेगी। कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी के प्रमोटर्स रवि मोदी, शिल्पी मोदी और रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट हैं।

इसमें 1.74 करोड़ शेयरों की बिक्री राइन होल्डिंग्स, 7.23 लाख शेयर केदार कैपिटल अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फंड और 1.81 करोड़ शेयरों की बिक्री रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट करेगी।

आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल (QIB) के लिए सुरक्षित

इस आईपीओ का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है, जबकि 35 फीसदी हिस्से को रिलेट इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया हैञ नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू का केवल 15% हिस्सा ही रिजर्व किया गया है। इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजरएक्सिस कैपिटल, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल हैं।

Also Read : बाजार ने गवाई बढ़त, Sensex 77 अंक गिरकर 57200 पर बंद

Also Read : 28 की बजाय 30 दिन की वैधता वाले होंगे Prepaid Plan, ट्राई ने दिए निर्देश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR