Sunday, December 29, 2024
Sunday, December 29, 2024
HomeBusinessVedant Fashions का आईपीओ 0.16 गुना सब्सक्राइब, जानिए क्या चल रहा है...

Vedant Fashions का आईपीओ 0.16 गुना सब्सक्राइब, जानिए क्या चल रहा है GMP

- Advertisement -

Vedant Fashions IPO

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर (Manyavar) ब्रांड चलाने वाली कंपनी Vedant Fashions का इश्यू 4 फरवरी को खुला था। फैशन्स लिमिटेड के आईपीओ से दूसरे दिन भी निवेशक दूर ही रहे हैं। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन दोपहर 3 बजे तक यह इश्यू सिर्फ 0.16 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया है। इससे पहले Vedant Fashions का इश्यू पहले दिन सिर्फ 14% ही सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशक, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स, हर हिस्से में सुस्ती देखी जा रही है। यह इश्यू निवेश के लिए 8 फरवरी तक खुला रहेगा।

बता दें Vedant Fashions का इश्यू प्राइस बैंड 824-866 रुपए रखा गया है। कंपनी का इश्यू 8 फरवरी को बंद होने वाला है। Vedant Fashions का इश्यू पूरी तरह आफर फॉर सेल (OFS) है। कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा इनवेस्टर्स 3,63,64,838 शेयर बेच रहे हैं। कंपनी कुल 3149 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इश्यू खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 945 करोड़ रुपए जुटाए थे।

कौन सा हिस्सा कितना हुआ सब्सक्राइब (Vedant Fashions)

Vedant Fashions के IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है। यह अब तक 0.25 गुना भर पाया है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अभी तक सिर्फ 0.06 गुना भरा है जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 0.07 गुना भरा है। ओवरआल यह इश्यू यह इश्यू सिर्फ 0.16 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया है।

Vedant Fashions का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vedant Fashions का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार घटा रहा है। आज ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड शेयर 16 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानि कि Vedant Fashions के शेयर अभी 882 रुपए (866+16) पर ट्रेड कर रहे हैं।

11 फरवरी को होगा अलॉटमेंट (Vedant Fashion IPO)

Vedant Fashions के शेयरों का अलॉटमेंट 11 फरवरी को होगा जबकि 14 फरवरी को असफल निवेशकों के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे। जिन निवेशकों को यह अलॉट होगा, उनके डीमैट अकाउंट में 15 फरवरी को शेयर आ जाएंगे। 16 फरवरी को कंपनी का स्टॉक बाजार में लिस्ट हो सकता है।

Also Read: Cogent E-Services Ltd लाएगी आईपीओ, SEBI के पास जमा किए दस्तावेज

Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR