Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
HomeBusinessVedanta Fashions का आईपीओ 2.57 गुना भरा

Vedanta Fashions का आईपीओ 2.57 गुना भरा

- Advertisement -

Vedanta Fashions IPO

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedanta Fashions) का आईपीओ आखिरी दिन 2.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 3,150 करोड़ रुपये के आईपीओ में 6,53,72,718 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि आफर पर 2,54,55,388 शेयर थे।

वेदांत फैशन्स लिमिटेड, एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर की पैरेंट कंपनी है। यह आईपीओ 4 फरवरी को खुला था जिसमें पहले 2 दिन निवेशकों का रिस्पांस कम रहा था। लेकिन कल 8 फरवरी को आखिरी दिन इस आईपीओ में निवेशकों ने अच्छी रूचि दिखाई है। यह साल 2022 का तीसरा आईपीओ है जोकि पूरी तरह से आफर फॉर सेल पर है। इसके तहत कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 3.63 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।

जानकारी के मुताबिक Vedanta Fashions Ltd आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी को सबसे ज्यादा 7.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के हिस्से को 1.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा, रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) के हिस्से को सिर्फ 39 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है।

वेडिंग और सेलिब्रेशन वियर मार्केट में लीडिंग ब्रॉन्ड है Vedant Fashions

बता दें Vedant Fashions ब्रांडेड इंडियन वेडिंग और सेलिब्रेशन वियर मार्केट में लीडिंग ब्रॉन्ड है। कंपनी के पास Twamev, Manthan, Mohey Mebaz नाम से भी ब्रॉन्ड हैं। 30 जून, 2021 तक, कंपनी के पास 537 एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट (EBOs) के साथ एक रिटेल नेटवर्क है जिसमें ग्लोबल लेवल पर 55 शॉप-इन-शॉप शामिल हैं।

Also Read : Share Market में तेजी, सेंसेक्स 400 अंक बढ़कर 58240 पर पहुंचा

Also read : Latest Petrol Prices: पेट्रोल, डीजल की कीमतों में आज 8 फरवरी को ईंधन दरों में कोई संशोधन नहीं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR