इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की सरकारी पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड यानि BPCL को Vedanta Group खरीदने की तैयारी में है। BPCL को खरीदने के लिए समूह इस अधिग्रहण के लिए 12 अरब डॉलर खर्च करने को तैयार है। भारतीय करेंसी के मुताबिक ये राशि करीब 887.10 अरब रुपए है।
रियाध में ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में Vedanta के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम सही कीमत पर कंपनी को खरीदना चाहते हैं। कंपनी का शेयर सितंबर 2021 में 503 रुपए पर था जो अब 397 रुपए है। इसका मार्केट कैप 85,522 करोड़ रुपए है।
इसलिए हम इसे निवेश के तौर पर देख रहे हैं। वेदांता 887.10 अरब रुपए के करीब बोली लगाने पर विचार कर रही है। यदि भारतीय पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड को वेदांता ग्रुप खरीद लेता है तो ये डीली देश की सबसे बड़ी एसेट सेल में शामिल होगी।
बता दें कि भारत सरकार लंबे समय से बीपीसीएल का विनिवेश के प्रयास में है। हालांकि पिछले कुछ समय से इसके विनिवेश को लेकर लगातार देरी हो रही है। इसका कारण यह है कि सरकार को मनमानी कीमत या हिस्सेदारी नहीं मिल रही है। लेकिन वेदांता ग्रप की दिलचस्पी देखकर सरकार इस पर फैसला ले सकती है।
2 अन्य कंपनियां भी BPCL खरीदने की रेस में
BPCL देश की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है। इसमें जनता की हिस्सेदारी 46.71% है। इस तर्ज पर वेदांता के पास मेजॉरिटी हिस्सेदारी होगी। अनिल अग्रवाल ने कहा कि वेदांता ही नहीं, बल्कि 2 प्राइवेट इक्विटी फर्म भी इसको खरीदने के मूड में है। हम लोगों के साथ इस डील को समझ रहे हैं।
Also Read : AGS Transact Technologies बनेगी 2022 का पहला आईपीओ लाने वाली कंपनी
Read More : Rotomac Pen King Vikram Kothari Passes Away : पेन किंग विक्रम कोठारी का निधन