(नई दिल्ली): अब आपको गाड़ियों के लिए लंबा वेटिंग पीरियड नहीं झेलना होगा और ना ही नए गाड़ियों के जैसे नहीं KIA को पैसे देने होंगे बल्कि कंपनी ने ख़ुद आपके लिए नई सेवा लेकर कारोबार में उतर गई हैं.
वाहन कंपनी KIA इंडिया प्रमाणित पुरानी गाड़ियों (सेकंड हैंड) के कारोबार में उतर गई है. कंपनी ने कारोबार बढ़ाने के लिए इस साल के अंत तक 30 बिक्री केंद्र खोलने की योजना बनाई है. KIA ने मंगलवार यानी 29 नवंबर को बयान में कहा कि उसके प्रमाणित पुरानी कार यानी ‘सेकंड हैंड’ गाड़ियों का कारोबार ‘KIA सीपीओ’ का मकसद ग्राहकों को अलग तरह का अनुभव प्रदान करना है. कंपनी गाड़ियों के रखरखाव के लिए वारंटी और सर्विस मुफ़्त देगी जिस से ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा.
योजना के तहत पुराने वाहनों को बेचने, खरीदने
इसके तहत उन्हें पुराने वाहनों को बेचने, खरीदने और पुरानी कार को बदलकर दूसरी गाड़ी लेने की सुविधा होगी. ग्राहकों को इसके लिए स्वामित्व हस्तांतरण और कर्ज की सुविधा भी मिलेगी. KIA इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी मायुंग-सिक सोन ने कहा, “हम KIA सीपीओ के साथ पुरानी कारों के बाजार के लिए व्यवस्था को एक नया रूप देना चाहते हैं. वर्तमान में भारतीय ग्राहकों के पास पुरानी गाड़ियों के मामले में सही और सत्यापित जानकारी तक पहुंच सीमित है.
पुराने वाहनों के कारोबार को आगे बढ़ाना
हम इस धारणा को बदलना चाहते हैं.” उन्होंने कहा, “हमने गौर किया है कि किआ की नई कार के एक-तिहाई ग्राहक वैसे हैं जो पुराने वाहन की जगह कंपनी की कार लेने को इच्छुक हैं. हमारा मकसद अपने इस नये कारोबार के जरिये उन्हें मदद करना है.किआ ने कहा कि उसकी पुराने वाहनों के कारोबार को आक्रामक रूप से आगे बढ़ाने की योजना है.
कंपनी साल के अंत तक खोलेगी 30 बिक्री केंद्र
इसके लिए कंपनी साल के अंत तक 30 बिक्री केंद्र खोलेगी. कंपनी पहले ही 14 शहरों.राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, चंडीगढ़, जयपुर, कोचीन, भुवनेश्वर, कालीकट, अमृतसर, नासिक, बड़ौदा, कन्नूर और मलप्पुरम में 15 बिक्री केंद्र खोल चुकी है.