इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
New CEO: नए साल के दौरान विस्तारा एयरलाइ ने अपने मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम की घोषणा कर दी है। कंपनी ने शनिवार को विनोद कन्नन अपना सीईओ चुना है। सीईओ चुने जाने के बाद कन्नन ने पदभार भी संभाल लिया है। इसके साथ ही, विस्तारा कंपनी ने दीपक रजावत को भी बढ़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
थंग का लिया स्थान New CEO
शानिवार को जारी बयान में विस्तारा एयरलाइन में अपने नए सीईओ और सीसीओ (मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी) ने नामों की घोषणा की है। कंपनी सीईओ विनोद कन्नन को बनाया है तो वहीं, सीसीओ दीपक रजावत को चुना है। कंपनी ने रजावत को पदोन्नत करते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। सीईओ कन्नन पूर्व सीईओ लेस्ली थंग का स्थान लिया है। थंग16 जुलाई, 2017 से 31 दिसंबर, 2021 तक कंपनी के सीईओ रहे।
कंपनी से 2019 में जुड़े कन्नन New CEO
विस्तारा के नए सीईओ विनोद कन्नन वर्ष जून, 2019 में मुख्य रणनीति अधिकारी के रूप कंपनी से जुडे थे। कन्नन ने जनवरी 2020 में इस पद को संभाला था। विस्तारा से जुड़े ने से पहले कन्नन 20 साल तक ( दो दशक) सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) में रहे हैं।
Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह