Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeGadget6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Vivo T2X लॉन्च, जानिए...

6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ Vivo T2X लॉन्च, जानिए कीमत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, Gadget News : वीवो ने अपनी टी-सीरीज़ के स्मार्टफोन Vivo T2X को लॉन्च कर दिया है। इस मिड रेंज स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर है। साथ ही फ़ोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 144Hz LCD डिस्प्ले पैनल भी दिया गया है।

इस लेटेस्ट टी-सीरीज़ डिवाइस में 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 44W फास्ट चार्जिंग और बहुत कुछ शामिल हैं। आइए वीवो टी2एक्स की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo T2X स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Vivo T2X 2 e1653900976967

वीवो टी2एक्स में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 650nits पीक ब्राइटनेस और DC-डिमिंग दिया गया है। हैंडसेट में फ्रंट शूटर वाटरड्रॉप नॉच के अंदर है। यह फ़ोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर और एक Mali G77 GPU को स्पोर्ट करता है। यह 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

फ़ोन के कैमरा फीचर्स की डिटेल

Vivo T2X

वीवो टी2एक्स में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। यह 6000mAh की बैटरी यूनिट और 44W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। डिवाइस 6W पर रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

वीवो टी2एक्स दो कलर ऑप्शन- मिस्ट ब्लू और मिरर ब्लैक में आता है। डिवाइस के बैक पैनल में एजी ग्लास टेक्नोलॉजी के साथ मैट फिनिश है। यह एक टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक प्रदान करता है। हैंडसेट का वजन 202.8 ग्राम और वजन 163.87×75.33×9.21mm है।

Vivo T2X की कीमत

Vivo T2X के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत RMB 1,699 (लगभग 19,750 रुपये) है। वहीं, हैंडसेट के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत RMB 1,899 (लगभग 22,070 रुपये) है। हैंडसेट की शिपिंग 12 जून से चीन में शुरू हो जाएगी। आपको बता दे डिवाइस के ग्लोबल लॉन्च के बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये पढ़ें: ई-कॉमर्स पोर्टल या वेबसाइट की फर्जी रिव्यू वालों हो सावधान, सरकार ला रही नियम, होगी खोजबीन

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR