इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Vivo V23 Series: वीवो Vivo V23 सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने की तैयरी में है। वीवो के इस फ़ोन में 50 MP डुअल सेल्फी कैमरा है।और इसके जनवरी महीने में लॉन्च होने की संभावना है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि वीवो इस सीरीज़ के तहत कौन-से स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। वहीं कंपनी द्वारा ज़ारी किए गए टीज़र से प्रतीत होता है कि कंपनी इस लाइनअप में कम से कम दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। आइए जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स
सनसाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में हो सकता है लॉन्च (Vivo V23 Series)
ट्विटर पर आई एक वीडियो क्लिप के माध्यम से फ़ोन का डिज़ाइन सामने आया है यह फ़ोन ‘सनसाइन गोल्ड’ कलर ऑप्शन में देखने को मिला सकता है, जिसमें अल्ट्रा स्लिम डिस्प्ले दिख रहा है। इस वीडियो के अंतिम भाग में दो Vivo फोन दिख रहे हैं, जिसमें एक कर्व्ड स्क्रीन के साथ मौजूद है और दूसरे फोन में Apple iPhone 13 Pro जैसी स्पाइन देखी जा सकती है वहीं फोन के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 MP का है। यह वीडियो कब्बडी मैच के दौरान लाइव कर दिया गया था, जिसमें सीरीज़ के लिए “Coming Soon” साफ देखा जा सकता था ।
Vivo V23 Series
Read More : Friday Active Stock ये स्टाक्स सबसे ज्यादा एक्टिव रहे
Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज