Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeGadgetVivo Y21T हो गया है लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स

Vivo Y21T हो गया है लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Vivo Y21T: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y21T लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन इससे पहले इं‍डोनेशिया में लॉन्‍च किया गया था। इस फ़ोन के फीचर्स की बात की जाये तो वह बहुत कमाल के है। खबरों की माने तो यह स्मार्टफोन जल्‍द ही भारत में भी लॉन्‍च हो सकता है। फोन के डिज़ाइन में सामने की तरफ से वॉटरड्रॉप-स्टाइल वाले डिस्प्ले नॉच देखने को मिलती है। आइये जानते है इस फ़ोन के कुछ ख़ास फीचर्स

Specifications Of Vivo Y21T

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। साथ ही यह फ़ोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर Run करता है, जो Funtouch OS 12 पर आधारित है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्‍लस डिस्प्ले दी गई है। फ़ोन की स्मूथनेस के लिए इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही आंखो का ख़ास ख्याल रखते हुए कंपनी ने फोन में आई प्रोटेक्‍शन मोड भी दिया है। इसके अलावा फ़ोन में 4GB RAM के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। फ़ोन के ख़ास फीचर की बात करें तो फ़ोन में वर्चुअल RAM को भी सपोर्ट मिलता है।

Camera Features of Vivo Y21T

फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जो f/1.8 अपर्चर वाले 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। इसके साथ ही 2 MP का सुपर मैक्रो कैमरा और 2 MP का बोकेह कैमरा दिया गया है। सेल्‍फी के लिए फोन में 8 MP का कैमरा है। इसके अलावा फ़ोन में कैमरा के बहुत से फीचर्स भी देखने को मिलते है

स्टोरेज की बात करें तो फ़ोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ V5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट है। इसके अलावा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही फ़ोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W की फास्‍ट चार्जिंग के साथ आता है ।

Price Of Vivo Y21T

वीवो का यह फ़ोन एक ही वेरिएंट में आता है जो 4GB+128GB स्टोरेज में आता है। इस की शुरूआती कीमत 16,490 रुपये रखी गई है।

Vivo Y21T

Also read:- India Nifty Auto ETF: इन्वेस्टर्स के लिए और कमाई का ज़रिया, अब ऑटो ETF में भी कर सकते है इन्वेस्ट

Also read:- iPhone 13 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने हटाया यह ज़रूरी फ़ीचर

Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR