VLCC Health Care Limited IPO
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आईपीओ के जरिए कमाई करने वाले निवेशकों के लिए एक मौका बन सकता है। ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए भारत में सबसे मशहूर कंपनी VLCCहेल्थ केयर लिमिटेड जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है। कंपनी को आईपीओ के लिए पूंजी बाजार नियामक SEBI से मंजूरी मिल गई है। कंपनी दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक आईपीओ ला सकती है।
जानकारी के मुताबिक VLCC हेल्थ केयर ने अगस्त में SEBI के पास अपने दस्तावेज दाखिल किए थे। कंपनी 100 करोड़ रुपए तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। इस IPO के तहत 300 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।
वहीं, आफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 89.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। प्रमोटर मुकेश लूथरा द्वारा 18.83 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। OIH Mauritius लिमिटेड द्वारा 18.97 लाख इक्विटी शेयरों और Leon International द्वारा 52.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। अभी कंपनी में वंदना लूथरा और मुकेश लूथरा की क्रमश: 44.35 फीसदी और 24.37 फीसदी की हिस्सेदारी है।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल (VLCC Health Care Limited)
फ्रेश शेयर के जरिए जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल भारत और GCC क्षेत्र में कुछ मौजूदा VLCC वेलनेस क्लीनिकों को अपडेट करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा भारत में VLCC वेलनेस क्लीनिक स्थापित करने के लिए किया जाएगा। वहीं कुछ फंड का इस्तेमाल गल्फ कोआॅपरेशन काउंसिल क्षेत्र और भारत में VLCC इंस्टीट्यूट्स की स्थापना के लिए भी किया जाएगा। इसक अलावा ब्रांड डेवलपमेंट, डिजिटल और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश और कर्ज के भुगतान में भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।
Read More : Ban on Crypto Currency is not Possible क्रिप्टोकरेंसी पर बैन संभव नहीं