Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeBusinessVodafone Idea का घाटा बढ़कर 7231 करोड़ हुआ, रेवेन्यू भी घटा

Vodafone Idea का घाटा बढ़कर 7231 करोड़ हुआ, रेवेन्यू भी घटा

- Advertisement -

Vodafone Idea

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पहले से कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का घाटा तीसरी तिमाही में और बढ़ गया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2021 को खत्म चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड घाटा बढ़कर 7,230.9 करोड़ रुपये हो गया है जबकि एक साल कंपनी को इसी अवधि में 4,532.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वोडाफोन आइडिया ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से आय 10,894.1 करोड़ रुपये से 10.8 फीसदी घटकर 9,717.3 करोड़ रुपये रह गई।

वहीं Vodafone Idea का रेवेन्यू भी कम हुआ है। कंपनी ने बताया कि इस अवधि में आपरेशन्स से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू (Consolidated Revenue) में 10,894.1 करोड़ रुपये से 10.8 प्रतिशत की कमी आई और यह घटकर 9,717.3 करोड़ रुपये रहा। इतना ही नहीं, कंपनी के ग्राहक भी कम हो गए हैं।

कंपनी का ग्राहक आधार घटकर 24.72 करोड़ रह गया है जबकि एक साल यह पहले की इसी अवधि में यह 26.98 करोड़ था। शुल्क दरों में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी की प्रति उपयोगकर्ता औसत आय (एआरपीयू) लगभग 5 प्रतिशत घटी है और यह 115 रुपये रह गई जबकि2020-21 की इसी अवधि में यह 121 रुपये थी।

सरकार 36 फीसदी हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण

बता दें कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में भारत सरकार 36 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह जानकारी वोडाफोन आइडिया ने कुछ दिन पहली दी थी। बताया गया था कि बोर्ड ने कंपनी की लाएबिलिटी को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में सबसे बड़ी हिस्सेदारी सरकार के पास होगी।

Also Read : Flights Delayed Due To Dense Fog घने कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स देर से चलीं, जयपुर एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट्स रद्द

Also Read : EPFO ने नवम्बर 2021 में 13.95 लाख अंशधारकों को जोड़ा, यह दर सालाना आधार पर 38 प्रतिशत ज्यादा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR