Thursday, January 9, 2025
Thursday, January 9, 2025
HomeBusinessVodafone Stake In Vodafone Idea : वोडाफोन ने वोडाफोन आइडिया में 3...

Vodafone Stake In Vodafone Idea : वोडाफोन ने वोडाफोन आइडिया में 3 प्रतिशत बढ़ाई हिस्सेदारी

- Advertisement -

Vodafone Stake In Vodafone Idea

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ब्रिटेन की प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited) में अपनी हिस्सेदारी 3 प्रतिशत तक बढ़ाई है। इसके बाद कंपनी की वोडाफोन आइडिया में कुल हिस्सेदार 47.61 फीसदी हो गई है। कंपनी के पास पहले वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) 44.39 फीसदी हिस्सेदारी थी।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि प्राइम मेटल्स लिमिटेड (पीएमएल) के पास वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी का 7.61 प्रतिशत हिस्सा या 2,18,55,26,081 इक्विटी शेयर थे। पीएमएल ने एक तरजीही निर्गम के तहत कंपनी के 570,958,646 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है।

यह हिस्सेदारी वोडाफोन (Vodafone) ने अपनी सहायक कंपनी प्राइम मेटल्स के जरिये बढ़ाई है। इससे पहले वीरवार को वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने करीब 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 338.3 करोड़ शेयर तीन प्रवर्तक समूह की इकाइयों…यूरो पैसेफिक सिक्योरिटीज, प्राइम मेटल्स और ओरियाना इनवेस्टमेंट्स… को आवंटित करने की मंजूरी दी थी। इन इकाइयों को ये शेयर 13.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किए जाएंगे।

Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में

Also Read : एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय से बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 1500 अंक उछला, निफ्टी ने तोड़ा 18000 का लेवल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR