इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
IPL 2022 का 54वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा चूका है। जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी।
अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पास अपनी पिछली हार का बदला लेने का मौका है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर यहां पहुंच है और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार कर यहां पहुंची है।
बैंगलोर की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में चौके स्थान पर है। वहीं हैदराबाद की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में छटे स्थान पर है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
RCB की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज हैं।
SRH की संभावित प्लेइंग-11
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर/श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन/सीन एबॉट, उमरान मलिक, टी नटराजन शामिल हो सकते हैं।
ये पढ़ें: पेट्रोल डीजल के दाम हैं स्थिर, फिर भी कुछ शहरों में 100 के पार पेट्रोल, चेक करें अपने शहर का रेट