Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeShare marketShare Market में कमजोरी जारी, Sensex 482 प्वाइंट नीचे खुला

Share Market में कमजोरी जारी, Sensex 482 प्वाइंट नीचे खुला

- Advertisement -

Share Market
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

एशियाई बाजारों में गिरावट के रूझानों के बीच आज लगातार पांचवें दिन भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। हालांकि दोपहर 12 बजे तक Sensex में थोड़ा उछाल आया। वहीं निफ्टी भी 30 प्वाइंट 17440 पर आ गया था। लेकिन बाजार में अभी भी कमजोरी थी। इससे पहले सेंसेक्स 482 पॉइंट्स नीचे 57,983 पर खुला था। हालांकि पहले ही मिनट में यह 744 अंक टूटकर 57,718 का निचला स्तर बना लिया। इससे पहले कल भी सेंसेक्स व निफ्टी करीब 2 फीसदी फिसले थे और आज फिर शुरूआती कारोबार में इनमें 1 फीसदी की गिरावट दिख रही है। दिग्गज शेयर रिलांयस में आज भी बिकवाली जारी है।

वहीं आज Latent View Analytics के शेयरों की भी धमाकेदार लिस्टिंग हुई। इसके शेयर 160 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुए। यह इश्यू 10-12 नवंबर सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। यह आईपीओ 600 करोड़ रुपए है और इसमें निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह आईपीओ 326.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Also Read : Airtel ने अपने प्रीपेड प्लानों में की बढ़ोतरी, जानिए अब कितने के हुए प्लान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR